लगभग हर किसी ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को खरीदने का एक बार तो सपना जरूर देखा होगा. क्योंकि इसका लुक और स्टाइल युवाओं को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करता है. एक तरह से कहे तो ये हम भारतीयों के डीएनए में रचा-बसा है. इससे अब तो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी अछूते नहीं हैं.
इस समय यूट्यूब पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो फेमस गेमर Soul Regaltos (पर्व सिंह) के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें चहल Royal Enfield Continental GT 650 पावरफुल बाइक की गड़गड़ाहट भारी साउंड को एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं.
चहल और सोल रेगाल्टोस के धमाकेदार पलSeewithDarshil द्वारा YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो के मुताबिक, सोल रेगाल्टोस और चहल स्नैक्स गेमिंग के घर पर थे. होस्ट ने बाकी दोनों को अपने गैराज में आने को कहा ताकि वो उन्हें ये मॉडिफाइड कॉन्टिनेंटल GT 650 दिखा सके. चहल ने धीरे-धीरे कैफे रेसर के पास खड़े होकर और धीरे से थ्रॉटल घुमा कर उसे चालू कर दिया.
कस्टम-बिल्ट एग्जॉस्ट के साथ, बाइक में गड़गड़ाहट हुई, जिससे चहल हैरान रह गए. इसके बाद सिंह ने बिना कोई चेतावनी दिए, एक्सीलेटर पूरी तरह से घुमा दिया और बाइक जोरदार गर्जना के साथ निकली. ये सुनकर, चहल ने जल्दी से अपने कान बंद कर लिए. इसके बाद चहल खुद बाइक पर बैठे और थ्रॉटल लगाए.
Royal Enfield Continental GT 650 कीमत और खासियतInterceptor 650 के साथ Continental GT 650 रॉयल एनफील्ड लाइनअप की पहली 650 सीसी मोटरसाइकिलों में से एक है. दोनों मोटरसाइकिलें 648 सीसी इनलाइन ट्विन-सिलेंडर से लैस है जो 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,150 आरपीएम पर 52.3 एनएम की टॉर्क जनरेट करती है.
मोटरसाइकिलों को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. Continental GT 650 में 174 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 12.5-लीटर का फ्यूल टैंक है और ये 320 मिमी के फ्रंट डिस्क ब्रेक और डुअल -चैनल ABS के साथ रियर में 240 मिमी डिस्क से लैस है. Continental GT 650 की कीमत 3.26 लाख से 3.52 लाख रुपए तक जाती है.
You may also like
केरल में बारिश का कहर! 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी
'लव जिहाद' में कोर्ट का बड़ा झटका! 7 साल की सजा सुनाते ही कोर्टरूम में मचा हड़कंप
इस मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी आगे निकल गए लियोनेल मेसी, फुटबॉल हिस्ट्री में कोई नहीं कर पाया ऐसा
रिपोर्टिंग से पहले एक बार... अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विदेशी मीडिया को केंद्रीय मंत्री नायडू ने दी क्या नसीहत?
मुख्यमंत्री सैनी ने देहरादून पहुंचकर सांसद की माता के निधन पर जताया शोक