अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये समय सबसे सही है, न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि ऑटो कंपनियां भी इसी वक्त अपने सबसे बड़े डिस्काउंट और ऑफर लेकर आती हैं. यहां हमने कुछ ऐसी बेहतरीन सेडान कारों की लिस्ट तैयार की है जिन पर इस बार शानदार मिल रहे हैं. खास बात ये है कि Volkswagen Virtus और Skoda Slavia जैसे मॉडल पर 1.50 लाख रुपए से भी ज्यादा का फायदा मिल रहा है.
Tata Tigorटाटा मोटर्स इस फेस्टिव सीजन में Tigor पर 30,000 रुपए तक का फायदा दे रही है. इसकी कीमत 5.49 लाख रुपए से 8.74 लाख रुपए के बीच है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86hp) मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके ऊंचे वेरिएंट में CNG का ऑप्शन भी मिलता है.
Hyundai AuraHyundai Aura पर इस समय 43,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इसमें 83hp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. कुछ वेरिएंट्स में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट का ऑप्शन भी है. इसकी कीमत 5.98 लाख रुपए से 8.42 लाख रुपए के बीच है.
Maruti Suzuki Ciazहालांकि Maruti Suzuki ने Ciaz को बंद कर दिया है, लेकिन कुछ डीलर्स के पास इसका स्टॉक अब भी मौजूद है. इस दिवाली Ciaz पर 45,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इसमें 105hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इसकी कीमत 9.09 लाख रुपए से 11.88 लाख रुपए तक है.
Honda AmazeHonda ने नई Amaze पर 68,000 रुपए तक का ऑफर दिया है. वहीं, पुराना सेकेंड-जेनरेशन मॉडल अब भी सेल पर है, जिस पर 98,000 रुपए तक की बचत हो सकती है. दोनों ही वर्जन में 90hp का 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. पुरानी Amaze की कीमत 6.98 लाख रुपए से 7.80 लाख रुपए के बीच है, जबकि नई Amaze 7.41 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए में मिलती है.
Honda Cityइस दिवाली Honda City पर भी बड़े ऑफर मिल रहे हैं 1.27 लाख रुपए तक का फायदा. इसमें 121hp वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है (6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स). साथ ही 126hp वाला पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी मौजूद है, जिस पर और ज्यादा डिस्काउंट मिल रहे हैं. City पेट्रोल की कीमत 11.95 लाख रुपए से 16.07 लाख रुपए तक है, जबकि हाइब्रिड वर्जन 19.48 लाख रुपए का है.
Volkswagen VirtusVirtus में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलते हैं. 115hp का 1.0-लीटर और 150hp का 1.5-लीटर इंजन. दोनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. ऑटोमैटिक के लिए 1.0-लीटर इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर इंजन में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है. इस पर 1.50 लाख रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं, खासकर 1.5-लीटर वेरिएंट्स पर. इसकी कीमत 11.16 लाख रुपए से 18.73 लाख रुपए तक है.
Skoda Slaviaइस फेस्टिव सीजन में सबसे बड़ा डिस्काउंट Skoda Slavia पर मिल रहा है. 2.25 लाख रुपए तक का फायदा. इसमें Virtus जैसे ही इंजन मिलते हैं, लेकिन 1.5-लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है. यहां भी 1.5-लीटर वाले वेरिएंट पर ज्यादा फायदा मिल रहा है. Slavia की कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.69 लाख रुपए के बीच है
You may also like
नीमच में 348 परिवारों का 'घर' का सपना हुआ पूरा : सीएम मोहन यादव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, बोले यात्री सुविधाओं से सभी संतुष्ट
गुजरात: कनुभाई देसाई को मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों में दर्ज करेंगे जीत, जनता की सेवा हमारा लक्ष्य : श्रीकांत शिंदे
महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल', सीट बंटवारा तो हुआ ही नहीं: सम्राट चौधरी