अगली ख़बर
Newszop

OnePlus 15: गेम चेंजर होगा ये धाकड़ फोन, 27 अक्टूबर को लॉन्च से पहले कंफर्म हुए ये फीचर्स!

Send Push

OnePlus 13 का अपग्रेड वर्जन OnePlus 15 अगले हफ्ते 27 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है. ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन का डिजाइन, चिपसेट, कलर ऑप्शन्स, बैटरी और फास्ट चार्जिंग से जुड़े फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. अगर आपको भी इस अपकमिंग फोन का बेसब्री से इंतजार है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फोन में कितने mAh की बैटरी मिलेगी और ये फोन कौन से प्रोसेसर और कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा?

OnePlus 15 Specifications (कंफर्म)

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कंपनी ने इस बात को कंफर्म किया है कि इस हैंडसेट में 7300 एमएएच की बैटरी होगी जो 120 वॉट सुपर फ्लैश चार्ज और 50 वॉट वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी. इसका मतलब ये है कि इस फ्लैगशिप हैंडसेट में वनप्लस 13 की तुलना काफी बड़ी बैटरी होगी, याद दिला दें कि वनप्लस 13 में 6000 एमएएच बैटरी दी गई है.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 15 में क्वालकॉम कंपनी का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलाइट जेनरेशन 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. एंड्रॉयड 16 पर आधारित ये फोन कलरओएस 16 के साथ आएगा, लेकिन इंडिया में इसे ऑक्सीजनओएस 16 के साथ उतारा जाएगा.

OnePlus 15 Features (संभावित)

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है. फिलहाल फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है.

OnePlus 15 Price in India (संभावित)

इस फोन की सटीक कीमत की जानकारी तो लॉन्च के दौरान ही पता चलेगी लेकिन अब तक इस फोन को लेकर जो लीक्स सामने आए हैं उससे पता चला है कि इस हैंडसेट की कीमत 65 हजार रुपए से 75 हजरा रुपए तक हो सकती है. मुकाबले की बात करें तो अगर ये फोन वाकई इस प्राइस रेंज में लॉन्च हुआ तो ये फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 5जी, वीवो एक्स100 और आईफोन 16 जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें