दुबई: एशिया कप 2025 के हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से हो रहा है। इस मैच में पहले ओवर से ही कुछ ड्रामा देखने को मिला था। वहीं इस मैच के बीच मैच में विवाद हो गया। यह विवाद पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान के आउट होने पर हुआ। हार्दिक पंड्या ने उन्हें 15 रन पर आउट किया। अंपायर के फैसले से फखर जमान खुश नहीं थे। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम से भी उनकी एक फोटो कोच माइक हेसन के साथ भी सामने आई है।
फखर के आउट दिए जाने पर विवाद
भारत और पाकिस्तान के मैच में अक्सर कुछ न कुछ विवाद होता ही है। मैच में सिर्फ 2.3 ओवर ही हुए थे कि एक बड़ा विवाद सामने आ गया। हार्दिक पंड्या ने एक स्लोअर गेंद पर फखर जमान को आउट कर दिया। इस मैच में फखर जमान शुरुआत में अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें आउट कर दिया। फखर जमान थर्ड अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
किस बात पर हुआ था विवाद?
हार्दिक पंड्या ने गेंद को थोड़ा स्लोअर फेंका था। तभी फखर जमान ने डिफेंड करने की कोशिश की और गेंद ने उनके बल्ले का एज ले लिया। इसके बाद गेंद सीधे संजू सैमसन के हाथों में चली गई। फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन फखर जमान क्रीज पर खड़े रहे। इसलिए फैसला थर्ड अंपायर को भेजा गया। थर्ड अंपायर को यह देखना था कि कैच सही से लिया गया है या नहीं। उस वक्त गेंद जमीन के काफी करीब लग रही थी। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखे। आखिर में उन्होंने फैसला दिया कि कैच सही था। उनकी उंगलियां गेंद के नीचे थीं। फखर जमान को इस फैसले पर विश्वास नहीं हुआ। वे सिर हिलाते हुए वापस चले गए।
ड्रेसिंग रूम में कोच हुए गुस्सा
फखर जमान कुछ देर तक मैदान पर खड़े रहे। वे थोड़े परेशान दिख रहे थे। इसके बाद वे वापस जाने लगे। रिप्ले में पाकिस्तान के कोच माइक हेसन भी गुस्से में दिख रहे थे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि फखर जमान का गुस्सा होना सही था। उनके अनुसार संजू सैमसन ने कैच ठीक से नहीं पकड़ा था। वकार यूनिस ने कमेंट्री करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि गेंद सैमसन के हाथों में गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद संजू सैमसन के दस्तानों में जाने से पहले उछली थी। यही मुख्य कारण है कि फखर इतने हैरान और परेशान थे, और ऐसा होना भी चाहिए था।’ फखर जमान का विकेट भारत के लिए सही समय पर आया। फखर जमान खतरनाक दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वे मैच को भारत से दूर ले जाएंगे।
You may also like
पति-पत्नी बाथरूम में कर रहे थे` ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने
'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम है जीएसटी 2.0', सीएम माझी ने की पीएम मोदी की तारीफ
तनाव, प्रदूषण और थकान के बीच ऑक्सीजन की कमी बन रही बड़ी परेशानी, योग से राहत
फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने से भड़के इजराइली प्रधानमंत्री, नेतन्याहू ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया को दिखाए तेवर
क्या भारतीयों से डर गए ट्रंप...खौफजदा अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया 'बिलो द बेल्ट वॉर'?