Vastu Tips for Center of house: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है। घरेलू उपाय कई इसके मुताबिक ही किया जाता है। वहीं शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर वस्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए कौन सी चीज कहां और किस दिशा में रखनी है, इसका सही ज्ञान होना जरूरी है, क्योंकि गलत जगह पर रखी गई चीज आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
वहीं घर में कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं जहां कोई भी चीज नहीं रखनी चाहिए, उन जगहों को खाली रखना होता है। दरअसल, कुछ लोग अपने घर के बीच में खंभा बनवा लेते हैं या घर के बीच में कोई भारी वस्तु रख देते हैं, जो वास्तु के हिसाब से बहुत गलत माना जाता है। जिससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है और यह घर की तरक्की को रोकता है।
इन चीजों को घर के बीच में रख सकते हैंबता दें कि वास्तु शास्त्र में घर के बीच में स्थित स्थान को ब्रह्म स्थान कहा जाता है। अगर हम इस जगह को खाली छोड़ देते हैं तो वहां दैवीय शक्तियां वास करने लगती हैं। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इसलिए कोशिश करें कि जहां तक हो सके इस जगह को खाली ही रखें। हालांकि अगर आप कुछ रखना चाहते हैं तो ये चीजें रख सकते हैं ताकि आपकी तरक्की हो।
वास्तु शास्त्र होगा सहीबता दें कि, अगर आप अपने घर के बीच में कुछ रखना चाहते हैं तो आप जगह के आकार के हिसाब से शुभ और सकारात्मक पौधे रख सकते हैं। जिससे वातावरण शुद्ध बना रहे। इसके अलावा आप घर के बीच में हाथी की मूर्ति भी रख सकते हैं। जो आपके परिवार और सदस्यों के लिए फायदेमंद साबित होता है। ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है। साथ ही अगर आप घर के बीच में जल तत्व रखते हैं या घर के बीच में रोजाना जल छिड़कते हैं तो इससे आपके करियर में बढ़ोतरी होती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।
You may also like
नींद ˏ में गलती से दबा बटन, बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
नोटों ˏ के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम, सीन देख उडे पुलिस के होश
दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश, यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी अलर्ट; जानें हिमाचल-उत्तराखंड का हाल
जाने ˏ अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
36.1 ओवर, 429 रन और दोनों पारियों में शतक, 214 रन के बावजूद वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने इज्जत मिट्टी में मिला दी