अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली की हवा में जहर… 35 इलाकों में AQI 400 के पार, मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, जानें 10 राज्यों का मौसम

Send Push

दिल्ली में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आने वाले दिनों में और पारा गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक दम खराब श्रेणी में है और लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है यानी बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों की सेहत पर पड़ा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ा रहा है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने अनुमान है.

आज भी दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों का AQI 400 के पार है. सबसे ज्यादा बवाना का AQI 462 और वजीरपुर का AQI 460 है. अलीपुर का AQI- 434, आनंद विहार का 442, अशोक विहार का 435, आया नगर का 426, बुराड़ी क्रॉसिंग का 442, चांदनी चौक का 412, मथुरा रोड का 447, करणी सिंह का 437, द्वारका-सेक्टर 8 का 445, आईटीओ का 441, जहांगीरपुरी का 448, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का 434, मुंडका का 450, पंजाबी बाग का 451 है, इन समेत 35 इलाकों में AQI 400 के पार है, जो रेड जोन में हैं.

image

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम?

इसके साथ ही नोएडा की स्थिति भी बेहद खराब है. आज सुबह 6 बजे नोएडा का AQI 413 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 331 और गाजियाबाद में 386 AQI है, जो बहुत खराब श्रेणी में है. मौसम विभाग की ओर से इन जगहों पर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. पहाड़ी राज्यों की बात करें 14 नवंबर तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. धूप सर्दी से राहत तो दे रही है, लेकिन शाम ढलने के साथ ही फिर से ठंड बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. कांगडा, मंडी, सोलन और हमीरपुर समेत कई इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है.

शीतलहर चलने के आसार

मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में 11 और 12 नवंबर के बीच शीतलहर चलने की संभावना है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 11 से 12 नवंबर के दौरान शीतलहर के असर के आसार हैं. वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 11 से 14 नवंबर तक ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में 13 और 14 नवंबर, जबकि झारखंड और ओडिशा में 12 नवंबर को शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उत्तर-पश्चिम भारत में भी अगले 4 से 5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. महाराष्ट्र और गुजरात में भी अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा.

तेलंगाना में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिसके बाद अगले चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. केरल, माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिर सकती है. छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की संभावना है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें