2025 के शुरुआती 8 महीनों में अब तक भारतीय बाजार में कई नई गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं लेकिन अब भी साल खत्म होने में समय बचा है यानी अभी ऑटो कंपनियां कई और शानदार गाड़ियों को लॉन्च कर सकती हैं. सेल बढ़ाने के लिए फेस्टिव सीजन के दौरान या फिर फेस्टिव सीजन से पहले कुछ नए मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है. 2025 में Hyundai, Renault, Tata Motors, Maruti Suzuki और Vinfast जैसी ऑटो कंपनियां अपने नए मॉडल्स के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं.
Renault Kiger FaceliftGaadiwaadi की रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च के लगभग चार साल बाद अब अंततः Kiger Compact SUV का फेसलिफ्ट अवतार 24 अगस्त 2025 को लॉन्च होने वाला है. नए डिजाइन और नए फीचर्स के साथ इस गाड़ी को ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा, लेकिन इंजन में किसी भी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसका मतलब नए अवतार में भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
Maruti Escudoहुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी ने भी कमर कस ली है, कंपनी 3 सितंबर 2025 यानी अगले महीने नई 5 सीटर एसयूवी Escudo को लॉन्च करने वाली है. इस गाड़ी को लॉन्च के बाद कंपनी के एरिना शोरूम के जरिए बेचा जाएगा, यह काफी हद तक ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी. इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को भी उतारे जाने की उम्मीद है.
New Gen Hyundai Venueहुंडई वेन्यू का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल 24 अक्तूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा, इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. नए डिजाइन और इंटीरियर के साथ इसमें कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा जो Creta में मिलते हैं.
Vinfast VF6 और VF7वियतनाम की कंपनी विनफास्ट जल्द ग्राहकों के लिए दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है. VF6 और VF7 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि कंपनी स्थानीय रूप से तमिलनाडु फैक्टरी
में इस कार को तैयार कर रही है. VINFAST VF7 सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा के साथ 70.8kWh बैटरी के साथ उतारी जा सकती है तो वहीं VINFAST VF6 इलेक्ट्रिक SUV 59.6kWh बैटरी से लैस होने की उम्मीद है और ये गाड़ी भी 400 से ज्यादा की रेंज दे सकती है.
टाटा मोटर्स की टाटा पंच पिछले कुछ सालों में कंपनी की सबसे सफल मॉडल्स में एक रही है, अब इस साल के अंत तक इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने की उम्मीद है. 2025 टाटा पंच फेसलिफ्ट स्टाइल और फीचर्स के मामले में पंच ईवी से इंस्पायर्ड हो सकता है. इंजन में किसी भी तरह का बदलाव की उम्मीद नहीं है, यानी अगर इस गाड़ी का फेसलिफ्ट मॉडल आया तो भी उसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा.
You may also like
इस मुस्लिम देश के लोग पूजते हैं भगवान श्रीकृष्ण को नामˈ जानकर दंग रह जाएंगे आप
Healthy Late Night Snacks : रात को बार-बार भूख लगती है? इन 10 हेल्दी स्नैक्स से मिलेगा तुरंत आराम
Sanju Samson vs Shubman Gill: बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए कैसा रहा है प्रदर्शन, देखें आंकड़ों के आइने में
जीएसटी 2.0 से उपभोग, कर राजस्व में वृद्धि और मुद्रास्फीति में आएगी कमी
एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे ये 15ˈ बातें कभी मत भूलना