देहरादून: उत्तराखंड में एक के बाद एक बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। देहरादून आपदा के बाद अब चमोली के नंदानगर में बादल फटने की प्राकृतिक आपदा हुई है। देर रात धुर्मा गांव में भारी बारिश (बादल फटने) से करीब 5 मकान क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही है। वहीं अचानक पानी आने से 8 लोग लापता हो गए। लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
सूचना के मुताबिक फिलहाल जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। बादल फटने की ये घटना नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में हुई है। यहां देर रात का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घर के सामने से काफी तेज रफ्तार में पानी बहता नजर आ रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक सुबह तड़के एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पंहुच गई है।
चमोली में दो गांव के 8 लोग लापता: राज्य आपदा प्रबंधन
राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने चमोली नंदनगर में बादल फटने की घटना पर जानकारी दी है। चमोली जिले में नंदनगर घाट नाम की जगह है, वहां एक गांव में बादल फटा है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुन्तरि लगाफाली गांव के 8 लोग और धुर्मा गांव के 2 लोग लापता हैं। तलाशी अभियान जारी है, जिन इलाकों में आपदा की स्थिति बनी हुई है, वहां राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
सुबह-सुबह दिखा मायूस करने वाला मंजर
वहीं एनडीआरएफ भी नंदप्रयाग के लिए गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम, तीन 108 एंबुलेंस मौके पर रवाना कर दी गई है। देर रात अचानक आई आपदा से हर कोई स्तब्ध रह गया। वहीं गुरुवार सुबह की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इसमें नदी किनारे बना एक घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं पास में काफी मलबा पहाड़ों से बहकर जमा हो गया है। कुछ स्थानीय लोगों ऊंचे पहाड़ों से मलबा गिरने का दृश्य देखकर काफी परेशान और दुखी नजर आए।
देहरादून और हरिद्वार में रेड अलर्ट
ताजा अपडेट के मुताबिक गुरुवार सुबह मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे देहरादून और हरिद्वार के भारी बारिश होगी। पौड़ी और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम