अजगर का नाम सुनते ही लोगों में भय का माहौल बन जाता है। हाल ही में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला। यहां एक रिहायशी क्षेत्र में एक विशाल अजगर के मिलने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 20 फीट लंबा है। स्थानीय निवासियों ने काफी प्रयास और सावधानी से इसे पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।
अजगर का ठिकाना और ग्रामीणों की चिंता
यह घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 में हुई, जहां संजय कुमार के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया। इलाके में कई बार मुर्गे, मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी थीं, जिन्हें अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
संजय कुमार ने बताया कि पिछले छह महीनों में मोहल्ले में कई जानवर अचानक गायब हो गए थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यहां एक विशाल अजगर भी हो सकता है। वार्ड पार्षद अजय नाथ ने कहा कि शुरू में अजगर का डर था, लेकिन कुछ समय बाद कुछ साहसी लोगों ने इसे पकड़ लिया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण अजगर कई क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं।
You may also like

दहेज के लिए मारे ताने, घर खर्च लिया, मारपीट... फरीदाबाद में शादी में कार न मिलने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या

पाकिस्तान तानाशाह किम जोंग उन के उत्तर कोरिया में खोलने जा रहा दूतावास, भारत के लिए बढ़ सकता है परमाणु खतरा, समझें

Dev Diwali Puja Vidhi: देव दिवाली पर आज बन रहे ये शुभ योग, जाने पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Video: प्रसाद बोलकर पूरे ऑफिस को पिला दिया नींबू का रस, देखने लायक था कर्मचारियों का रिएक्शन

पूनम पांडे का नया वीडियो: बोल्डनेस का नया मापदंड




