नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर सहमति बन गई है, दोनों देशों ने टैरिफ में 115% कटौती का ऐलान किया है.अमेरिका और चीन के बीच हुए समझौते के मुताबिक अमेरिका, चीनी सामानों पर 30% टैरिफ लगाएगा और चीन, अमेरिकी सामानों पर केवल 10% टैरिफ लगाएगा. यह कटौती 90 दिनों के लिए हुई है. अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने क्या कहाअमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट ने अपने ब्यान में कहा, “हम 90 दिनों की विराम अवधि पर सहमत हो गए हैं और टैरिफ स्तरों को काफी हद तक घटा दिया गया है.” इसके साथ ही उन्होंने चीन के साथ हुई बातचीत को सकारात्मक बताया और कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान दिखाया.पिछले महीने ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145% टैरिफ लगा दिए थे, जिसके बदले में चीन ने भी अमेरिकी सामान पर 125% तक का टैरिफ लगाया था. कमोडिटी कीमतों पर असरदोनों देश के इस डिल से भारत के कमोडिटी कीमतों पर असर देखने को मिल सकता है. टैरिफ घटने से कच्चे माल और एनर्जी की ग्लोबल कीमतें स्थिर होंगी खासकर तेल और मेटल में.वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.6 प्रतिशत बढ़कर 63.24 डॉलर और ब्रेंट 3.4 प्रतिशत बढ़कर 66.11 डॉलर पर पहुंच गया है.
You may also like
स्वास्थ्य विभाग: निर्माण पर बेतहाशा खर्च, सेवाएँ प्रभावित?
12 मई को बन रहा महासंयोग मातारानी इन 6 राशियों को देंगी मनचाहा वरदान
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
ODI वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया को सता रही बडी टेंशन, ट्राई सीरीज जीतने के बाद खुद कप्तान ने बताया
चलती कार में किशोरी से तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, विरोध करने पर सहेली को मेरठ में फेंका