Next Story
Newszop

पोस्ट ऑफिस में है आपका अकाउंट, तो कल नहीं कर पाएंगे कोई भी काम, जानें क्या है कारण

Send Push
बैंक के साथ साथ पोस्ट ऑफिस द्वारा भी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं दी जाती हैं. ऐसे में अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा रखा है, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. खासकर, अगर आपने दिल्ली के पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा रखा है. दरअसल, देश के की राजधानी दिल्ली के कल यानी 21 जुलाई 2025 सोमवार को 36 पोस्ट ऑफिस बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपका भी इन पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है तो आप कल कोई भी काम नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं.



दिल्ली के पोस्ट ऑफिस बंद21 जुलाई को दिल्ली के 36 पोस्ट ऑफिस में सिस्टम अपग्रेड और नई APT (एप्लिकेशन) के इंटीग्रेशन का बड़ा काम होना है, जिससे नए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को पूरी तरह इंस्टॉल और सत्यापित किया जा सके. इस काम के बाद लोगों को पोस्ट ऑफिस में तेज, सुरक्षित और डिजिटल सेवाएं मिलेंगी. ऐसे में दिल्ली के 36 पोस्ट ऑफिस कल बंद रहेंगे. इसके चलते पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सर्विस और डाक सेवाएं बंद रहने वाली हैं.



दिल्ली के ये पोस्ट ऑफिस रहेंगे बंददिल्ली में कल अलीगंज, अमर कॉलोनी, एंड्रयूज गंज, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, दरगाह शरीफ, डिफेंस कॉलोनी, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत, ईस्ट ऑफ कैलाश, गौतम नगर, गोल्फ लिंक, गुलमोहर पार्क, हरि नगर आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कृष्णा मार्केट, लोदी रोड, लाजपत नगर, मालवीय नगर, एमएमटीसी–एसटीसी कॉलोनी, नेहरू नगर, एनडी साउथ एक्सटेंशन-II, पंचशील एन्क्लेव, प्रगति विहार, प्रताप मार्केट, पुष्प विहार, सादिक नगर, सफदरजंग एयर पोर्ट, साकेत, संत नगर, सर्वोदय एन्क्लेव, साउथ मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, जीवन नगर बीओ समेत कुल 36 पोस्ट ऑफिस बंद रहने वाले हैं.



यह सभी पोस्ट ऑफिस केवल 21 जुलाई को ही बंद रहेंगे. ग्राहक 22 जुलाई से पोस्ट ऑफिस की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now