2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का बड़ा अपडेट आया है। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद लोगों से अपील की गई थी कि जिनके भी पास 2000 रुपये के नोट हैं वे बैंक जाकर जमा करवाएं। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नोटों का एक्सचेंज भी करवाया। आरबीआई का कहना है कि 98.24% नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। लेकिन अभी भी 6266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट लोगों के पास हैं। आरबीआई द्वारा जारी है जानकारी 30 अप्रैल 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर है। कहीं आपके पास भी तो 2000 रुपये के नोट अभी भी बाकी नहीं है? यदि है तो उन्हें जल्द से जल्द जमा करवा दें। नोटों को जमा कैसे करना है, क्यों देरी हो रही है ऐसे सभी सवालों के जवाब जानते हैं। 2000 रुपये के नोट क्यों जमा नहीं कर रहे हैं लोग?आरबीआई के कहना है कि जब मई 2023 में इन नोटों को चलन से हटाने का ऐलान किया गया था, तब इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। और अब मार्केट में केवल 6266 करोड़ रुपये रह गए है। ये वैध करेंसी नहीं है। कई कारणों से लोग अभी भी 2000 रूपये के नोट अपने पास रखे हुए हैं:1. कई लोगों को अभी तक यह जानकारी नहीं है कि इन नोटों को बैंकों में जमा करें या आरबीआई कार्यालय में। 2. कुछ लोग ऐसे भी है जो नोटों का कलेक्शन रखते हैं। इसलिए वे इन नोटों को स्मृति के रूप में संग्रहित करना चाहते हैं। 3. कई लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां से आरबीआई के कार्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होती है इसलिए वे अभी तक नोटों को जमा नहीं कर पाए। 4. कई लोग तो इन नोटों को घर में कहीं रखकर भूल गए हैं, जिसके कारण वे नोटों को जमा नहीं कर पा रहे हैं। 2000 रूपए के नोट कैसे जमा करें या बदलें?1. आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंआप आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं। यह सुविधा 19 मई 2023 से ही उपलब्ध है।2. बैंकों खातों में जमा करेंआप आरबीआई के कार्यालय में इन नोटों को अपने बैंक खाते में भी जमा कर सकते हैं। इस सुविधा की शुरुआत 9 अक्टूबर 2023 से हुई है।3. पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जमा यदि आप आरबीआई के कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी नोटों को जमा कर सकते हैं। 4. जल्द से जल्द कर जमा आरबीआई ने लोगों को सलाह दी है कि यह नोट चलन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द जमा कर दें। हालांकि अभी भी इन नोटों को जमा करने की अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है। क्या है RBI की स्वच्छ नोट नीतिआरबीआई के द्वारा स्वच्छ नोट नीति चलाई जा रही है। इसी नीति के अंतर्गत 2000 रूपये के नोटों को चलन से हटाने का निर्णय लिया गया था। जिसका उद्देश्य उच्च मूल्य की मुद्रा को कम करके नकली नोटों पर लगाम लगाना है। यदि आपके पास अभी भी घर में कहीं 2000 रुपये के नोट रखे हैं तुम्हें जल्द से जल्द जमा कराए।
You may also like
कॉफ़ी पीने का सही वक़्त क्या है, इसे खाने के साथ लें या बाद में
यूपी से आई बड़ी खबर! योगी ने कड़क CO अनुज चौधरी को थमाया ट्रांसफर का नोटिस, अब इस जिले का सौंपा कमान..
Lucknow: शादी से पहले भाई ने बनाया हवस का शिकार, ससुराल पहुंची बहन तो...
IPL 2025: KKR vs RR, मैच-53 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
भारत को 2047 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की 'ऑरेंज इकोनॉमी' बनने का लक्ष्य रखना चाहिए : किरण मजूमदार शॉ