Next Story
Newszop

इस महीने Honda कारों पर 76,100 तक का जबरदस्त डिस्काउंट, जानिए कितनी रह गई अब होंडा Elevate, City और Amaze की कीमत

Send Push
नई दिल्ली: अगर आप कार खरीदने का सोच रहे है तो इस महीने आप Honda की कार खरीद सकते है. क्योंकि इसमें बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है .कंपनी इसी महीने अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर ला रही है. Honda Elevateइस महीने Honda Elevate पर 76,100 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा मई के पहले हफ्ते में होंडा ने लोअर-स्पेक V ट्रिम पर बेस्ड Elevate Apex Summer Edition लॉन्च किया, जिसकी कीमत 32,000 रुपए कम है. ₹32,000 कीमत नहीं है, बल्कि छूट (डिस्काउंट) है. इस कार में कई फीर्चस है जैसे कि 121hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसमें मैनुअल और CVT ऑटो गियरबॉक्स के ऑप्शंस हैं. इस कार कीमत 11.91 लाख रुपए से शुरू होती है और रेंज-टॉपिंग ZX ब्लैक वेरिएंट के लिए 16.73 लाख रुपए तक की कीमत रखी गई है. Honda CityHonda City पर 65,000 रुपए की डिस्काउंट मिल रही है, जबकि स्टैंडर्ड City पर कुल 63,300 रुपए तक के बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं. City हाइब्रिड में 126hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है और इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 121hp वाली कार की कीमत 12.38 से 16.65 लाख रुपए के बीच है, वहीं हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 20.85 लाख रुपए है. Honda AmazeHonda Amaze पर मौजूदा होंडा ग्राहकों को केवल कुछ कॉर्पोरेट लाभ और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. इसकी कीमत 8.10 से लेकर 11.20 लाख रुपए है. ये 6 महीने पहले ही लॉन्च हुई है. इस कार में 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शंस हैं. इसके साथ ही कंपनी third-gen की कॉम्पैक्ट सेडान को second-gen Amaze के साथ बेच रही है, जिस पर 57,200 रुपए तक के बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं. सिंगल एस वेरिएंट के पुरानी Amaze में भी वही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस हैं और इसकी कीमत 7.63 से 8.53 लाख रुपए के बीच है.
Loving Newspoint? Download the app now