Next Story
Newszop

Goldman Sachs ने कहा गिरते हुए इस एनबीएफसी स्टॉक में आ सकती है 78% की तेज़ी, कहा स्टॉक में एंट्री लेने का यह अच्छा मौका है

Send Push
नई दिल्ली: एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी PNB Housing Finance Ltd का स्टॉक पिछले कुछ दिनों से लुढ़कता हुआ नज़र आ रहा है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. वहीं अगर पिछले नौ ट्रेडिंस सेशन की बात करें, तो इसमें से आठ ट्रेडिंग सेशन में इसमें गिरावट देखी गई है. वहीं एक अगस्त को स्टॉक में 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी जब सीईओ गिरिश कौसगी ने कंपनी से इस्तीफा दिया था. लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि स्टॉक में 78 प्रतिशत की तेज़ी आ सकती है.



क्या कहा गोल्डमैन सैक्स ने?ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने लुढ़कते हुए इस स्टॉक पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने इसके लिए स्टॉक पर 1386 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह टारगेट प्राइस स्टॉक के पिछले बंद भाव से 78 प्रतिशत की तेज़ी की संभावना को दर्शाता है.



गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत में हालिया गिरावट खरीदारी का एक अच्छा मौका हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिससे मौजूदा कम कीमत पर यह एक आकर्षक निवेश विकल्प बन गया है.



गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि पीएनबी हाउसिंग अभी भी एक प्रॉफिटेबल कंपनी है, भले ही इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हाल ही में कंपनी छोड़ चुके हैं. उनका मानना है कि शेयर की कीमत में हालिया गिरावट शायद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर की कीमत में हाल में आई गिरावट को 'ज़रूरत से ज़्यादा' बताया है और कहा है कि यह एक अच्छा एंट्री प्वॉइंट है.



ब्रोकरेज फर्म का अब भी मानना है कि पीएनबी हाउसिंग वित्तीय वर्ष 2025 से 2028 तक औसतन हर साल अपने प्रॉफिट में लगभग 15% की वृद्धि करने की मज़बूत स्थिति में है. उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों का ध्यान कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट और इसके नए एमडी एवं सीईओ की नियुक्ति पर रहेगा.



ब्रोकरेज तीन मुख्य कारणों से पीएनबी हाउसिंग के भविष्य को लेकर आशावादी है. पहला, कंपनी स्टेबल एसेट क्वालिटी बनाए हुए है, यानी उसके फंसे हुए लोन का लेवल कम है. दूसरा, बाजार में प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के बावजूद, यह लोन पर अपने प्रॉफिट मार्जिन (लेंडिग स्प्रैड) को बढ़ाने में कामयाब हो रही है. तीसरा, किफायती आवास और उभरते बाजारों में लोन देने में इसकी मजबूत वृद्धि देखी जा रही है, जिससे इसका बिजनेस बढ़ रहा है.



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now