किसी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह ज़रूर देख लिया जाता है कि स्टॉक के रिटर्न देने की गति क्या है. अगर इन्वेस्ट किये गए स्टॉक में समय से पहले तेज़ी से रिटर्न जनरेट होने लगें तो निवेशकों की तो समझो लॉटरी लगी.ऐसा ही कुछ Swan Energy के स्टॉक में हो रहा है, जहां पिछले एक माह से तेज़ी है.
Swan Energy Ltd के शेयर बुधवार को 4.30% की तेज़ी के साथ 524 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 16.33 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में स्टॉज ने 21% का रिटर्न दिया है, जो बहुत अच्छा रिटर्न इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि एनर्जी सेक्टर में पिछले दिनों ठहराव रहा है. ऐसे समय में इस स्टॉक ने अच्छा परफॉर्म किया है.
आमतौर पर म्यूचुअल फंड में एक साल का रिटर्न 12 से 15 प्रतिशत होता है, जिसे बहुत अच्छा माना जाता है. निवेशक इतने रिटर्न के लिए ही बाज़ार में आते हैं, लेकिन स्वान एनर्जी लिमिटेड ने पिछले एक माह में 21% के रिटर्न जनरेट करके अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि पिछले एक साल के रिटर्न देखें तो स्टॉक 27% के नेगेटिव रिटर्न मे है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि 2024 में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अब वह प्रॉफिट बुकिंग फेज़ में है.
स्वान एनर्जी ने जुलाई 2023 से 220 रुपए के लेवल से फरवरी 2024 तक 730 रुपए का सफर तय किया.इस दौरान स्टॉक का रिटर्न 250% से अधिक रहा. इस मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक अक्टूबर 2024 तक 540 रुपए के निचले लेवल पर आया और यहां से एक बार फिर केवल तीन माह में 45% के रिटर्न देते हुए दिसंबर 2024 तक 787 रुपए के लेवल देखे. अब एक बार फिर से स्टॉक में अपसाइड रैली शुरू हुई है जो इसमें पिछले दो बार के ट्रेंड की तरह है.
कंपनी की पिछले पांच साल में प्रॉफिट ग्रोथ कमाल की रही है और इस दौरान कंपनी ने अपना कर्ज़ भी कम किया है. इसका डेट टू इक्विटी रेशो 0.38 है, जो कि हेल्दी डेट स्टेट है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 156% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की देनदारी भी 228 से कम होकर 99 दिन पर आ गई है, जो कि इसकी स्वस्थ होती फाइनेंशियल कंडिशन का संकेत है.
Swan Energy Ltd के शेयर बुधवार को 4.30% की तेज़ी के साथ 524 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 16.33 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले एक माह में स्टॉज ने 21% का रिटर्न दिया है, जो बहुत अच्छा रिटर्न इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि एनर्जी सेक्टर में पिछले दिनों ठहराव रहा है. ऐसे समय में इस स्टॉक ने अच्छा परफॉर्म किया है.
आमतौर पर म्यूचुअल फंड में एक साल का रिटर्न 12 से 15 प्रतिशत होता है, जिसे बहुत अच्छा माना जाता है. निवेशक इतने रिटर्न के लिए ही बाज़ार में आते हैं, लेकिन स्वान एनर्जी लिमिटेड ने पिछले एक माह में 21% के रिटर्न जनरेट करके अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि पिछले एक साल के रिटर्न देखें तो स्टॉक 27% के नेगेटिव रिटर्न मे है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि 2024 में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और अब वह प्रॉफिट बुकिंग फेज़ में है.
स्वान एनर्जी ने जुलाई 2023 से 220 रुपए के लेवल से फरवरी 2024 तक 730 रुपए का सफर तय किया.इस दौरान स्टॉक का रिटर्न 250% से अधिक रहा. इस मल्टीबैगर रिटर्न के बाद स्टॉक अक्टूबर 2024 तक 540 रुपए के निचले लेवल पर आया और यहां से एक बार फिर केवल तीन माह में 45% के रिटर्न देते हुए दिसंबर 2024 तक 787 रुपए के लेवल देखे. अब एक बार फिर से स्टॉक में अपसाइड रैली शुरू हुई है जो इसमें पिछले दो बार के ट्रेंड की तरह है.
कंपनी की पिछले पांच साल में प्रॉफिट ग्रोथ कमाल की रही है और इस दौरान कंपनी ने अपना कर्ज़ भी कम किया है. इसका डेट टू इक्विटी रेशो 0.38 है, जो कि हेल्दी डेट स्टेट है. कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 156% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी की देनदारी भी 228 से कम होकर 99 दिन पर आ गई है, जो कि इसकी स्वस्थ होती फाइनेंशियल कंडिशन का संकेत है.
You may also like
आवारा कुत्तों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य : विजय गोयल
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधान प्रत्याशी के पक्ष में सुनाया फैसला, नामांकन रद्द के आदेश पर रोक
राहुल गांधी के पत्र से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा : विक्रम रंधावा
टोक्यो में गिरिराज सिंह बोले, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में भारत के दूत हैं
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह