शेयर मार्केट में पॉज़िटिव फैक्टर्स के बीच तेज़ी बनी हुई है. हालांकि शुक्रवार के सेशन में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, लेकिन बाज़ार का रुख अब भी तेज़ी वाला ही है. जीएसटी राहत के बीच कुछ अन्य स्टॉक भी ऐसे भी हैं, जिनमें किसी खबर के कारण तेज़ी देखी जा रही है.
Anant Raj Ltd के शेयर प्राइस में शुक्रवार को एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली और स्टॉक 10% की तेज़ी के साथ 639.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 22.05 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में जमकर बाइंग आ रही है.
अनंत राज के स्टॉक में बड़ी खरीदारी तब आई जब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि सरकार डेटा सेंटर डेवलपर्स के लिए 20 साल की टैक्स छूट पर विचार कर रही है, हालांकि यह छूट शर्तों के अधीन रहेगी,जिनमें क्षमता, ऊर्जा दक्षता और रोजगार सृजन के मामले में कंपनी अपने लक्ष्यों को पूरा करें.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय वित्त मंत्रालय से अनुरोध करने की योजना बना रहा है कि वह डेटा सेंटर डेवलपर्स को डेटा सेंटर निर्माण, एचवीएसी और विद्युत उपकरण सहित कैपिटल गुड्स के लिए भुगतान किए गए जीएसटी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने की अनुमति दे. इससे मेट्रो शहरों और छोटे शहरों दोनों में नई नौकरियों के अवसर होंगे और एडवांस टेक्नोलॉजी से काम कम समय में होगा.
अनंत राज को सरकार की इस घोषणा का सीधा फायदा मिलता दिख रहा है. कंपनी ने हरियाणा में अपने डेटा सेंटर में 22 मेगावाट की आईटी क्षमता जोड़ी है, जिससे इसकी कुल डेटा सेंटर क्षमता 28 मेगावाट हो गई है.
पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 20% तक बढ़ गया है. इसका भाव केवल पांच कारोबारी दिनों में 533 रुपए से 645 रुपए तक आ गया. इस तरह स्टॉक में 20% की तेज़ी चल रही है. हालांकि स्टॉक अभी अपने 52 वीक हाई लेवल 947 रुपए के लेवल से दूर है. अंनत राज कंपनी ने पिछले दिनों अपना कर्ज़ कम किया है और इसकी प्रॉफिटिबिलिटी में बढ़ोतरी देखी गई है.
Anant Raj के शेयर प्राइस में पिछले एक साल में 5% का नेगेटिव रिटर्न है. दरअसल पिछले 1 माह में स्टॉक में कोई पॉज़िटिव हलचल नहीं हुई, लेकिन अब टैक्स में संभावित छूट की खबर से एक बार फिर स्टॉक में खरीदारी होने लगी है. एक साल से नुकसान उठा रहे स्टॉक में अब बायर्स आने लगे हैं.
Anant Raj Ltd के शेयर प्राइस में शुक्रवार को एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली और स्टॉक 10% की तेज़ी के साथ 639.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 22.05 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में जमकर बाइंग आ रही है.
अनंत राज के स्टॉक में बड़ी खरीदारी तब आई जब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि सरकार डेटा सेंटर डेवलपर्स के लिए 20 साल की टैक्स छूट पर विचार कर रही है, हालांकि यह छूट शर्तों के अधीन रहेगी,जिनमें क्षमता, ऊर्जा दक्षता और रोजगार सृजन के मामले में कंपनी अपने लक्ष्यों को पूरा करें.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय वित्त मंत्रालय से अनुरोध करने की योजना बना रहा है कि वह डेटा सेंटर डेवलपर्स को डेटा सेंटर निर्माण, एचवीएसी और विद्युत उपकरण सहित कैपिटल गुड्स के लिए भुगतान किए गए जीएसटी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने की अनुमति दे. इससे मेट्रो शहरों और छोटे शहरों दोनों में नई नौकरियों के अवसर होंगे और एडवांस टेक्नोलॉजी से काम कम समय में होगा.
अनंत राज को सरकार की इस घोषणा का सीधा फायदा मिलता दिख रहा है. कंपनी ने हरियाणा में अपने डेटा सेंटर में 22 मेगावाट की आईटी क्षमता जोड़ी है, जिससे इसकी कुल डेटा सेंटर क्षमता 28 मेगावाट हो गई है.
पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 20% तक बढ़ गया है. इसका भाव केवल पांच कारोबारी दिनों में 533 रुपए से 645 रुपए तक आ गया. इस तरह स्टॉक में 20% की तेज़ी चल रही है. हालांकि स्टॉक अभी अपने 52 वीक हाई लेवल 947 रुपए के लेवल से दूर है. अंनत राज कंपनी ने पिछले दिनों अपना कर्ज़ कम किया है और इसकी प्रॉफिटिबिलिटी में बढ़ोतरी देखी गई है.
Anant Raj के शेयर प्राइस में पिछले एक साल में 5% का नेगेटिव रिटर्न है. दरअसल पिछले 1 माह में स्टॉक में कोई पॉज़िटिव हलचल नहीं हुई, लेकिन अब टैक्स में संभावित छूट की खबर से एक बार फिर स्टॉक में खरीदारी होने लगी है. एक साल से नुकसान उठा रहे स्टॉक में अब बायर्स आने लगे हैं.
You may also like
PM Modi Slams Congress: 'आजादी के बाद कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नजरअंदाज किया…युवाओं का भी बहुत नुकसान हुआ', पीएम मोदी ने साधा निशाना
Operation Sindoor का पाक आतंकी संगठनों में खौफ, पीओके से स्थानांतरित कर रहे हैं आतंकी ठिकाने
एयरबस गुजरात में गति शक्ति विश्वविद्यालय में एक आरएंडडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस करेगा स्थापित
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा
पढ़ाई में अव्वल लेकिन दर-दर भटकी, कैब में सोकर गुजारी रात, आज 500 करोड़ की मालकिन बन गई है ये बच्ची