नई दिल्ली: मल्टीबैगर शेयर अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड सोमवार के दिन प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हो गया है। जिस वजह से शेयर 9% से अधिक गिर करके 278 रुपए के निचले लेवल पर पहुंच गया है। शेयर की मौजूदा गिरावट के पीछे का मुख्य कारण निवेशकों के प्रॉफिट बुकिंग को माना जा रहा है।
1 महीने में 62% रिटर्नबता दे कि पिछले 1 महीने में यह शेयर निवेशकों को 62% से अधिक का रिटर्न दे दिया है। जिस कारण से उम्मीद थी कि यहां पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। जो आज हो भी गई है। पिछले 1 साल में Apollo Micro Systems Ltd शेयर ने 175% का मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिला है।
ट्रेड लाइन डाटा के अनुसार अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के शेयर पर बाजार के एक एनालिस्ट ने अपनी कवरेज शुरू करते हुए इस पर स्ट्रांग बॉय का रिकमेंडेशन दिया है।
जारी रहेगी गिरावट या आएगी तेजी?अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर के टेक्निकल पहलू पर गौर करें तो इस शेयर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 82.4 के लेवल पर पहुंच गया है। आमतौर पर रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स जब 70 लेवल के ऊपर पहुंच जाता है तो उस शेयर को ओवरसोल्ड जोन यानी की बहुत अधिक बिकवाली के क्षेत्र में जा चुके शेयर के तौर पर कंसीडर किया जाता है। ओवरसोल्ड जोन में होने की वजह से शेयर में शॉर्ट टर्म में पुलबैक या फिर कंसोलिडेशन की उम्मीद की जा रही है।
बड़े लेवल पर देखा जाए तो शेयर का टेक्निकल सेटअप इस समय बुलिश बना हुआ है। शेयर इस समय 8 में से 7 जरूरी सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का केवल 5 दिन का सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है जो हालिया कमजोरी की वजह से है।
लगभग 9659 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी ने हाल में ही 52 वीक के हाई लेवल 321 रुपए को टच कर लिया है शेयर का 52 वीक का लो लेवल 87 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
1 महीने में 62% रिटर्नबता दे कि पिछले 1 महीने में यह शेयर निवेशकों को 62% से अधिक का रिटर्न दे दिया है। जिस कारण से उम्मीद थी कि यहां पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। जो आज हो भी गई है। पिछले 1 साल में Apollo Micro Systems Ltd शेयर ने 175% का मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिला है।
ट्रेड लाइन डाटा के अनुसार अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी के शेयर पर बाजार के एक एनालिस्ट ने अपनी कवरेज शुरू करते हुए इस पर स्ट्रांग बॉय का रिकमेंडेशन दिया है।
जारी रहेगी गिरावट या आएगी तेजी?अपोलो माइक्रो सिस्टम्स शेयर के टेक्निकल पहलू पर गौर करें तो इस शेयर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 82.4 के लेवल पर पहुंच गया है। आमतौर पर रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स जब 70 लेवल के ऊपर पहुंच जाता है तो उस शेयर को ओवरसोल्ड जोन यानी की बहुत अधिक बिकवाली के क्षेत्र में जा चुके शेयर के तौर पर कंसीडर किया जाता है। ओवरसोल्ड जोन में होने की वजह से शेयर में शॉर्ट टर्म में पुलबैक या फिर कंसोलिडेशन की उम्मीद की जा रही है।
बड़े लेवल पर देखा जाए तो शेयर का टेक्निकल सेटअप इस समय बुलिश बना हुआ है। शेयर इस समय 8 में से 7 जरूरी सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का केवल 5 दिन का सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है जो हालिया कमजोरी की वजह से है।
लगभग 9659 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी ने हाल में ही 52 वीक के हाई लेवल 321 रुपए को टच कर लिया है शेयर का 52 वीक का लो लेवल 87 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत