Next Story
Newszop

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए नहीं पड़ेगी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत, कीमत 59000 रुपये से शुरू

Send Push
मार्केट में एक ऐसा नया स्कूटर लॉन्च हुआ है, जिसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. हम बात कर रहे हैं न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की. इस स्कूटर को ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी (GRML) ने एम्पीयर ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च किया है. इस नए ईवी स्कूटर में आपको कई बेहतरीन और खास फीचर्स मिलने वाले हैं. वहीं लुक्स के मामले में भी स्कूटर बेस्ट है. आइए जानते हैं स्कूटर की डिटेल्स के बारे में. न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की कीमतन्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर की कीमत की बात करें तो इस स्कूटर को कंपनी ने शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 59,000 रुपये के साथ पेश किया है. ऐसे में यह स्कूटर लगभग सभी लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जाएगी. खास बात तो यह है इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. न्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर के फीचर्सन्यू Ampere Reo 80 ईवी स्कूटर में आपको कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इस स्कूटर में कलर्ड LCD कलस्टर, LFP बैटरी, फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 80 किमी तक की रेंज कवर कर सकता है. इसके अलावा इस स्कूटर में एलॉय व्हील्स दिए गए है, जो स्कूटर को शानदार लुक देते हैं. न्यू Ampere Reo 80 स्कूटर एक लो-स्पीड स्कूटर है, इसकी टॉप-स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसमें कलर के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे.
Loving Newspoint? Download the app now