IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आगामी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में 27 अप्रैल को खेलने वाली है। टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर घर पर पहली जीत दर्ज की थी। जारी सीजन में टीम का रिकॉर्ड घर के बाहर जबरदस्त रहा है। RCB फॉर्म बरकरार रखते हुए एक और यादगार जीत दर्ज करना चाहेगी।
कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दिल्ली पहुंच गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई है।
एयरपोर्ट पर विराट कोहली के लिए दिखी भीड़सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली फैंस से घिरे हुए नजर आ रहे हैं और टीम बस में जाने की कोशिश कर रहे हैं। एयरपोर्ट के बाहर फैंस विराट की एक झलक पाने और उनकी तस्वीरें लेने के लिए पूरे जोश में दिखाई दे रहे हैं।
यहां देखें विराट कोहली का वीडियो-अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्डVirat Kohli gets a crazy welcome in Delhi. 🐐pic.twitter.com/0Eq6fmSjrN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2025
आईपीएल में अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 मैचों में 69 के औसत, 145.4 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन है।
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर है विराट कोहलीविराट कोहली जारी सीजन में 9 मैचों में 65.33 की औसत, 144.11 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना चुके हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 73* रन है।
DC और RCB आखिरी बार टकराई थी तो क्या हुआ था?दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आखिरी मैच इसी सीजन 10 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। आरसीबी उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवरों में 13 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन की नाबाद पारी खेली थी।
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 1 विकेट, मुंबई इंडियंस के लिए बना देंगे महारिकॉर्ड
OSSC Extends Junior Engineer Preference Update Deadline to April 30 Amid Technical Glitches
पहलगाम आतंकी हमले के बीच, इजराइल से आया विशेष हथियारों से लैस विमान, 15 इजराइली भी पहुंचे कश्मीर!..
मुस्कान बेबी का स्टेज पर 'बवाल' डांस, ठुमकों से फैंस हुए बेकाबू, वीडियो मचा रहा धूम!
धोनी ने माना कि सीएसके का कम रन बनाना सबसे बड़ी कमजोरी