Next Story
Newszop

2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे विजय शंकर ने 13 साल बाद छोड़ा इस टीम का साथ

Send Push
Vijay Shankar. (Photo Source: Twitter)

भारतीय घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन के शुरू होने वाले से पहले, 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे अनुभवी ऑलराउंडर विजय शंकर ने करीब 13 साल बाद, अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु को छोड़ने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी घरेलू सीजन में उन्होंने त्रिपुरा टीम के साथ अनुबंध मिलने की संभावना है।

भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके शंकर त्रिपुरा टीम में हनुमा विहारी को जाॅइंन करेंगे, जो पहले ही हैदराबाद को छोड़कर इस टीम के लिए घरेलू क्रिकेट तीनों फाॅर्मेट में खेल रहे हैं। साथ ही बता दें शंकर एक दशक से भी ज्यादा समय तक तमिलनाडु क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के अहम सदस्य रहे थे।

हालांकि, अब वह त्रिपुरा के लिए योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2011-12 सीजन में अपने पदार्पण के बाद से, उन्होंने तमिलनाडु टीम के लिए कई जीत में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें 2016-17 में तमिलनाडु को दो वनडे और 2021-22 में सैयद मुश्ताक अली टी20 खिताब दिलाना शामिल है।

तो वहीं, इसको लेकर हाल में ही विजय शंकर ने क्रिकबज के हवाले से कहा- “मैंने टीएनसीए से एनओसी प्राप्त कर ली है, लेकिन मुझे अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन से पुष्टि नहीं मिली है। त्रिपुरा से औपचारिक स्वीकृति पत्र मिलने के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर अपने बदलाव की घोषणा कर पाऊंगा।”

विजय शंकर के क्रिकेट करियर पर एक नजर

34 साल के विजय शंकर के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में शंकर ने 233 रन बनाने के साथ 4 विकेट हासिल किए हैं, तो टी20 में 101 रन बनाने के साथ 5 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले गए 70 मैचों में उन्होंने 45.14 की औसत से कुल 3702 रन बनाए हैं। साथ ही 43 विकेट भी हासिल किए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now