जारी द हंड्रेड मैन्स 2025 के बचे हुए सीजन में वेल्श फायर में चोटिल क्रिस वोक्स को, न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी रिप्लेस करने वाले हैं। गौरतलब है कि वोक्स को भारत के खिलाफ घरेलू पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लग गई थी।
तो वहीं, मैट हेनरी वेल्श फायर को जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जाॅइन करेंगे। इस समय हेनरी क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में कमाल की फाॅर्म में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक खेली गई तीन पारियों में इस दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज ने क्रमशः 6/39, 3/51 और 5/40 के आंकड़े दर्ज किए हैं।
इस टेस्ट सीरीज से पहले, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। 33 वर्षीय यह गेंदबाज त्रिकोणीय सीरीज में 8.47 की इकॉनमी रेट से रन देते हुए चार पारियों में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरा था।
साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मैट हेनरी द हंड्रेड में वेल्श फायर टीम के लिए खेलेंगे। इससे पहले साल 2023 व 2024 में क्रमश: 2 व 6 मैच खेल चुके थे। साल 2023 में हेनरी की इकाॅनमी 4.62 की और अगले साल 7.25 की रही थी।
तो वहीं, जारी टूर्नामेंट में वेल्श फायर टीम को अपने पहले मैच में नाॅर्दन सुपरचार्जस से 8 विकेट व 11 गेंद रहते हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब मैट हेनरी के टीम से जुड़ने के बाद उनकी गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है।
The Hundred 2025 के लिए वेल्श फायर टीम का स्क्वाॅडजॉनी बेयरस्टो, डेविड पायने, टॉम कोहलर-कैडमोर, पॉल वाल्टर, टॉम एबेल, सैफ जैब, ल्यूक वेल्स, जोश हल, स्टीवी एस्किनाजी, मेसन क्रेन, अजीत सिंह डेल, बेन केलावे
ओवरसीज प्लेयर- स्टीव स्मिथ, मैट हेनरी, रिले मेरेडिथ, क्रिस ग्रीन
You may also like
देवघर में श्रावणी मेला 2025 का समापन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण; स्पर्श पूजा की शुरुआत
रियलिटी शो 'बिग बॉस' में एंट्री दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में नई एफआईआर दर्ज
बिहार : मोतिहारी के अभिमन्यु कुमार के लिए पीएमएफएमई योजना बना वरदान
उत्तराखंड में जिला स्तर पर पैराग्लाइडिंग केंद्र खोले जाएंगे : पर्यटन सचिव
चुनाव आयोग ने फिर दोहराया, राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें