19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस दौरान SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच नोंकझोंक भी हुई। इसके वीडियो को गौर से देखने पर पता चल रहा है कि अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों-इशारों में धमकी भी दी थी। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा कर रहे हैं।
2) ‘हमें पता था कि चोटों के कारण….’- टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ये कैसा बहाना बना लगे ऋषभ पंतऋषभ पंत ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हैरान करने वाला बयान दिया है। पंत ने लखनऊ की हार के बाद कहा, ‘हमें पता था कि चोटों के कारण हमें कुछ कमियों को पूरा करना था। एक टीम के रूप में हमने इस बारे में बात नहीं करने का फैसला किया था। लेकिन कमियों को दूर करना ही इसका उद्देश्य था। जिस तरह से हमने नीलामी की योजना बनाई थी, अगर हमारे पास वही गेंदबाजी होती, तो कहानी अलग होती। कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से होती हैं, कभी-कभी नहीं।’
3) अभिषेक से लड़ाई दिग्वेश राठी को पड़ी भारी, BCCI ने एक मैच के लिए किया सस्पेंडआईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद ऋषभ पंत की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद जो चीज अभी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो मैदान पर अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच हुई बहस है। इस बीच, अब मैच के बाद दिग्वेश राठी को बीसीसीआई ने कड़ी सजा दी है। गेंदबाज पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है और एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
4) मैच के बाद Abhishek और Digvesh के बीच राजीव शुक्ला ने कराई सुलह! मैदान पर थे मौजूदइकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों के बीच लड़ाई वाला माहौल बन गया। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। वह 20 गेंदों में 59 रन की पारी खेल दिग्वेश राठी के शिकार हुए। उनके आउट होने के बाद गेंदबाज ने जिस तरह से जश्न मनाया उसे देखकर वो भड़क उठे।शर्मा और राठी के बीच ये लड़ाई मैच के साथ ही खत्म होने के बाद खत्म हो जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला खुद मैदान पर आ गए। मैच के बाद वह अभिषेक शर्मा और राठी से बातचीत करते दिखे। प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने राठी से बातचीत की है और अब सब अच्छा है।
5) 18 गेंद पर अर्धशतक ठोकते ही अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीयआईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से मात दी। टीम ने 18.2 ओवरों में ही 206 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, जिन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली। अभिषेक ने लखनऊ के खिलाफ मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था और इसी के साथ बल्लेबाज ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभिषेक आईपीएल इतिहास के इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 20 गेंदों से कम में चार बार अर्धशतक ठोका है।
6) “धोनी को अब आईपीएल से रिटायरमेंट…”, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयानजोगिंदर शर्मा से जब एमएस धोनी के संन्यांस को लेकर सवाल पूछा गया तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “माही के फिटनेस लेवल को देखते हुए, उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए खेलना चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि अब उनके लिए आराम करने का समय आ गया है।” वहीं, जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संन्यास को लेकर पूछा गया तो, उन्होंने कहा- “मुझे नहीं पता” आपको बता दें कि IPL 2025 से पहले धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
7) IPL Playoffs से पहले मुंबई इंडियंस ने इन 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वॉड में किया शामिलIPL का 18वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम को शुरुआती पांच में से सिर्फ एक में जीत मिली थी। लेकिन फिर लगातार 6 मुकाबले जीतकर टीम ने सारा गेम ही पलट दिया। इस बीच, मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव कर लिया है। उन्होंने विल जैक्स, रयान रिकल्टन, कॉर्बिन बॉश की जगह जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चरिश असलांका को साइन कर लिया है।
8) SRH vs LSG : सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, इकाना में जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखायासनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सोमवार को वो कर दिखाया जो आज तक इकाना स्टेडियम में कभी नहीं हुआ। उसने लखनऊ सुपर जॉइंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। पहली बार भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में किसी टीम ने आईपीएल मैच में 200 से बड़े लक्ष्य को हासिल किया। इससे पहले इस मैदान में सबसे बड़ा सफल रन चेज 199 रन का था जो पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने एलएसजी के खिलाफ किया था।
9) मुझे थोड़ी ज्यादा मेहनत…लखनऊ सुपर जायंट्स का सपना तोड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने बताया क्या था प्लानअभिषेक की 59 रन की पारी से सनराइजर्स ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट गंवा कर जीत लिया। मैन ऑफ द मैच अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहाकि अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी योजना कुछ और होती। जब आप 200 से ज्यादा रन का पीछा कर रहे होते हैं तो मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहाकि अथर्व और मेरे बीच बातचीत हुई कि हम शुरुआती ओवर में संभल कर खेलने के बाद आक्रामक रुख अपनाएंगे। आप अगर किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे कहेंगे कि लक्ष्य का पीछा करते समय आपको पावरप्ले को अपने पक्ष में करना चाहिए।
You may also like
कृष्ण का तीसरा नेत्र: महाभारत में जब दो बार प्रकट हुई दिव्य शक्ति, कांप उठा ब्रह्मांड
भाजपा ने झारखंड में टीएसी की बैठक का किया बहिष्कार, मरांडी बोले- आदिवासी विरोधी है हेमंत सरकार
अगर आरआर के पक्ष में चार-पांच करीबी मैच होते, तो स्थिति अलग होती : रियान पराग
जम्मू में कांग्रेस ने की 'जय हिंद सभा', निकाली रैली
“भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की प्री-बुकिंग शुरू, ₹1,09,999 है शुरुआती दाम”