एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित आगामी सीजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले दो बार एशिया कप टी20 फाॅर्मेट में साल 2016 और 2022 में खेला गया था।
खैर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली व एमएस धोनी ने बहुत सारे एशिया कप मैचों में एक साथ टीम इंडिया के लिए खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया। तो वहीं, आज इस खबर हम आपको आगामी एशिया कप से पहले धोनी और कोहली में से कौन एशिया कप में बेहतर है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि धोनी ने आखिरी बार 2016 में हुए एशिया कप में हिस्सा ले लिया था, तो कोहली ने 2022 एशिया कप में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तो कोहली अब सिर्फ वनडे फाॅर्मेट में ही एक्टिव हैं।
विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और क्या है दोनों का औसत?गौरतलब है कि कोहली ने टी20 एशिया कप के 10 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान कोहली ने 85.80 की औसत से कुल 429 रन बनाए हैं। कोहली ने 2016 एशिया कप में खेली गई चार पारियों में 153 रन बनाए, तो 2022 एशिया कप में पांच पारियों में 92 की औसत से कुल 276 रन बनाए थे।
दूसरी ओर, धोनी ने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में कुल पांच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए। धोनी ने ये रन साल 2016 में बनाए थे, और इस दौरान वह चारों बार नाॅट-आउट रहे थे।
विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसका स्ट्राइक रेट बेहतर?बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप में खेले गए 10 मैचों में 132 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें साल 2016 में कोहली ने 110.86 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, तो 2016 के एशिया कप में कोहली ने 147.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
दूसरी ओर, धोनी ने एशिया कप में खेली गई चार पारियों में सिर्फ 42 रन ही बनाए, लेकिन धोनी ने ये रन 280 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसके हैं सबसे ज्यादा 50+ स्कोर?गौरतलब है कि एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में विराट कोहली ने कुल चार बार 50+ स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। कोहली के बल्ले से साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122* रनों की कमाल की पारी देखने को मिली थी।
चूंकि धोनी ने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में खेले गए चार मैचों में सिर्फ 42 रन ही बनाए हैं, तो वह एक बार भी एशिया कप में 50+ स्कोर नहीं बना पाए हैं।
ऊपर दिए गए आंकड़ों से आप आसानी से समझ सकते हैं कि विराट कोहली के एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में आंकड़े एमएस धोनी से बेहतर हैं।
You may also like
6,800mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Nord 5, क्या ये 13R 5G से बेहतर डील है?
Rajasthan: विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जूली ने कहा- सरकार उड़न खटोला बन चुकी है
Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड
Happy Birthday Kiran More: टीम इंडिया का एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता
सौ साल पुराना है धमतरी का गणेश चौक