पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। अब जब 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है तो IPL को फिर से शुरू किया जा सकता है। ऐसे में संभावित तारीख सामने आ रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस दिन से अब आईपीएल की फिर से शुरूआत हो सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले वीकएंड से पहले यानी 15-16 मई तक आईपीएल फिर से शुरू हो सकता है। बीसीसीआई जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। बता दें, IPL 2025 के अभी तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। PBKS vs DC मैच से ही सीजन को सस्पेंड कर दिया गया था। इस मैच से ही IPL बहाल होगा।
जल्द ही IPL 2025 को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विवरण और शेष फिक्स्चर को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक कर रहा है, और यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि धर्मशाला को छोड़कर, मैच पूरे भारत में खेले जाएंगे।” बताया गया है कि शुक्रवार और शनिवार को भारत छोड़ने वाले अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के मौजूदा 2025 संस्करण में 10 टीमों के लिए 60 से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी मैच भी तय समय में पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई आने वाले दिनों में नया शेड्यूल जारी करेगा।
बता दें, IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई थी। वहीं उनके अलावा टॉप-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं। अब देखना ये होगा कि IPL 2025 के प्लेऑफ में यहां से कौन-कौन सी पहुंचने में कामयाब रहती है।
You may also like
पाकिस्तान सेना ने माना उनके एक विमान को पहुँचा था 'मामूली नुकसान'
Password Tips- फोन में भूलकर भी सेट ना करें ये आसान पासवर्ड, डेटा हो सकता हैं लीक
Teeth Care Tips- क्या आपके जबड़े के नीचे सूजन आ रही हैं, इन बीमारियों का हो सकता हैं सकेंत
सूर्य का कर्क राशि में गोचर 12 मई से इन राशियों का बुरा समय होगा समाप्त, कष्ट होंगे दूर
Entertainment News- OTT पर इस साल रिलीज होगी ये फिल्में, जानिए इनके बारे में