भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने अपनी साथी युवा खिलाड़ी श्री चरणी की तारीफ की है। 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम पर बात करते हुए कप्तान ने श्री चरणी का टीम में अहम स्थान बताया।
श्री चरणी ने हाल में ही खत्म हुई टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम कर सभी को प्रभावित किया। श्री ने पांच पारियों में 7.46 की इकाॅनमी रेट से गेंदबाजी की। बता दें कि, भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराकर नया इतिहास रच दिया था। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
टीम कॉम्बिनेशन में फिट बैठती है श्रीकप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हमने कई खिलाड़ियों को आजमाया, यह देखने के लिए कि कौन टीम में सबसे अच्छा फिट बैठता है। श्री चरणी ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। उनके साथ राधा यादव ने भी जबरदस्त वापसी की है। उम्मीद है, कि इन दोनों का कॉम्बिनेशन इसी तरह टीम की मदद करता रहेगा।”
विमेंस प्रीमियर लीग से ही टीम मैनेजमेंट रख रहा था नजरउन्होंने बताया कि टीम की नजरें उस खिलाड़ी पर टिकी हैं, जिसने विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। हरमनप्रीत ने कहा, “वो हमारी अहम खिलाड़ी है। लीग में उसने दिल्ली कैपिटल्स (वुमेन) के लिए दो मैच खेले और बहुत प्रभावित किया। तभी से हमने (टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से) चर्चा की, कि वो हमारे लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।”
खैर, अब टी20 सीरीज के बाद 16 जुलाई से भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच दोनों टीमों के बीच साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला जाएगा। हरमन एंड कंपनी इस मैच में जीत हासिल कर, वनडे सीरीज में बेहतर शुरुआत करना चाहेगी।
You may also like
प्रज्ञानंद ने कार्लसन को हराया, फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में संयुक्त बढ़त बनाई
नैनीताल से कैंची धाम तक की यात्रा होगी आसान, पर्यटन विभाग ने सरकार को भेजा रोपवे का प्रस्ताव
डायबिटीज़ में ड्राई फ्रूट्स खाना चाहिए या नहीं? जानिए सही और गलत विकल्प
बिहार: पटना के पारस अस्पताल में अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या, CCTV में हमलावर कैद
रीढ़ की हड्डी हो रही है टेढ़ी? जानिए शुरुआती लक्षण और बचाव