
अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम और 2027 के वनडे विश्व कप को प्राथमिकता देने के लिए मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कहा है। दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने जा रहा वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाएगा।
मिचेल स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहा है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर पल का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे। इस दौरान खेलने का बहुत मजा आया।
उन्होंने कहा, "भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।"
35 वर्षीय मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 65 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.81 की औसत के साथ 79 शिकार किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट लेना है। यह कारनामा उन्होंने साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
उन्होंने कहा, "भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बने रहने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreतेज गेंदबाज ने यह घोषणा ऐसे समय में की, जब ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए अपनी नई टी20 टीम का ऐलान किया है।
Article Source: IANSYou may also like
Manoj Jarange: 'कड़वाहट दूर नहीं, बनी है नाराजगी', मराठा आंदोलन समाप्त करते हुए मनोज जरांगे को क्या अफसोस?
100` साल से भी ज्यादा जिओगे बस ये खास उपाय कर लो पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा
मॉर्निंग की ताजा खबर, 3 सितंबर: रूसी तेल और सस्ता, ट्रंप के PAK प्रेम की सामने आई वजह! शाहरुख खान की बेटी लैंड डील में फंसी... पढ़ें अपडेट्स
प्यार` में पड़ने के बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी
जिसे` मां की तरह माना उसी गीता चाची से दिल लगा बैठा तो उसे क्यों मारा? ये कहानी सुनाते हुए रोने लगा भतीजा