Top 5 Bowlers With Most Wickets in ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में
दीप्ति शर्मा
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहीं। दीप्तिन ने 9 पारियों में 22 विकेट हासिल किए , जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और यह कमाल उन्होंने फाइनल मुकाबले में किया।
दीप्ति महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाली इतिहास की दूसरी खिलाड़ी बनीं। वह एक महिला वनडे वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं।
एनाबेल सदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने टूर्नामेंट में 7 मैच में 17 विकेट हासिल किए। इस दौरान सदरलैंड का बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
सोफी एक्लेस्टोन
इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 7 मैच में 16 विकेट हासिल किए, जिसमें 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
श्री चरणी
भारत की युवा स्पिनर श्री चरणी ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चरणी ने 9 पारियों में 14 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमे 41 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।
एलाना किंग
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की स्पिनर एलाना किंग ने 7 मैच में 13 विकेट हासिल किए। इस दौरान किंग का बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 7 विकेट रहा। यह इस एडिशन में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।
You may also like

रवि किशन को धमकी देने वाला निकाल फर्जी बिहारी, आरा को बदनाम करने पर पवन सिंह ने जताई नाराजगी

भारत में स्टील उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए PLI योजना का तीसरा चरण शुरू

दिल्ली का प्रदूषण और राजनीति का 'स्मोक स्क्रीन', दीपावली नहीं, इन वजहों ने सांस में घुल रहा जहर

पाकिस्तान में सोनपापड़ी की बढ़ती मांग: भारत की मिठाई की कीमतें चौंकाने वाली

Islampur City Renamed Ishwarpur: केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, सांगली के इस्लामपुर शहर का नाम बदला, अब होगा ईश्वरपुर





