Next Story
Newszop

WI vs AUS 3rd Test: जमैका टेस्ट के पहले दिन गिरे 11 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 225 रन बनाकर हुई ऑलराउंडर; वेस्टइंडीज का स्कोर 16/1

Send Push
WI vs AUS 3rd Test, 1st Day Match Report: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा और पूरे 11 विकेट गिरे। गौरतलब है कि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली इनिंग में 70.3 ओवर ही खेल पाई और 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, जमैका टेस्ट के पहले दिन रविवार, 13 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने ऐसा कहर बरपाया की मेहमान टीम का एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में स्टीव स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेली और 66 बॉल पर 8 चौके ठोकते हुए 48 रन बनाए। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 108 गेंदों का सामना किया और 46 रन जोड़े। एलेक्स कैरी (21), ट्रेविस हेड (20), और पैट कमिंस (24) ने भी कुछ अच्छे रन जोड़े, लेकिन वो भी एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बात करें अगर उस्मान ख्वाजा (23) और सैम कोंस्टास (17) की तो ये दोनों सलामी बल्लेबाज़ी भी ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और सस्ते में अपना विकेट खोकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 70.3 ओवर में सिर्फ 225 रनों के स्कोर पर सिमट गई। गौरतलब है कि कैरेबियाई गेंदबाज़ों ने पहले दिन के खेल में एक बार फिर खूब प्रभावित किया। शमर जोसेफ टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 17.3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा जायडेन सील्स ने भी गज़ब बॉलिंग की और 16 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जस्टिन ग्रीव्स ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 14 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। BIG Day ahead at Sabina Park! #WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/wrf2awYqA4 — Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2025 ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज को भी 9 ओवर खेलने का मौका मिला जहां वो एक विकेट खोकर 16 रन ही जोड़ पाए। दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क ने मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई और केवलॉन एंडरसन को 3 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा। Also Read: LIVE Cricket Score अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर ब्रैंडन किंग (8) और रॉस्टन चेज (3) की जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करेगी। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 209 रन पीछे है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जमैका टेस्ट के दूसरे दिन कैरेबियाई टीम के बैटर इस फासले को खत्म करके लीड कर पाते हैं या नहीं।
Loving Newspoint? Download the app now