भारत के खिलाफ खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को उनके ऑन-फील्ड बर्ताव के चलते आईसीसी ने सजा सुनाई है। अपनी टीम को मुकाबले में हारता देख और आउट होने के बाद सिदरा का गुस्सा मैदान पर झलक गया था। आईसीसी ने इस घटना को लेकर एक्शन लिया है और उन्हें आधिकारिक चेतावनी के साथ डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। रविवार(5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। इस मैच में पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सिदरा अमीन भले ही टीम के लिए सर्वाधिक रन (81) बनाने में सफल रहीं, लेकिन आउट होने के बाद उन्होंने मैदान पर ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके चलते उन्हें आईसीसी की सजा झेलनी पड़ी। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सिदरा अमीन ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या मैदान की वस्तुओं के दुरुपयोग से जुड़ा है। दरअसल, 40वें ओवर में आउट होने के बाद सिदरा ने गुस्से में आकर अपना बैट ज़ोर से पिच पर मारा था, जिसके बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने रिपोर्ट दर्ज की। मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने सिदरा को आधिकारिक चेतावनी दी और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया। यह सिदरा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। बता दें कि इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमाह रोड्रिग्स (32 रन), प्रतिका रावल (31 रन) और ऋचा घोष की 35 रन की पारीयों की बदोलत 248 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने तीन-तीन विकेट झटके। Also Read: LIVE Cricket Score अब पाकिस्तान की टीम अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी, जबकि भारत लगातार दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है।
You may also like
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स` से` किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन