India vs England Lords Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट
बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 205 मैच की 245 पारियों में 448 विकेट हासिल किए हैं। दो विकेट हासिल करते ही वह इंटनरेशनल क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा विकेट विकेट लेने वाले नौंवे गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत के लिए इंटरनेशल क्रिकेट में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी ने ही यह कारनामा किया है।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड की धरती पर खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह ने 10 मैच की 19 पारियों में 42 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मुकाबले में दस विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारती गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में इशांत शर्मा (51 विकेट) और कपिल देव (43 विकेट) उनसे आगे हैं।
बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वर्लोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें इस मैच में आराम दिया गया था। हालांकि वह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreशुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
You may also like
बाघ ने किया भैंस का शिकार, खींचते-खींचते दिखा परेशान; अंत में दिखाया असली 'ताकत'
नोएडा में उमस से परेशान लोगों के लिए राहत वाली बारिश, एनसीआर में मौसम हुआ कूल-कूल
Happy Guru Purnima 2025 Shayari: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भेजें ये भावपूर्ण शायरियां
ओहो इतनी खराब इमेज! सीमेंट वाले खरीदने आए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, और कितनी कराएगा बेइज्जती?
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह