
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पहली पारी में 301 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में शाई होर (36), टेविन इमलाच (21), जस्टिन ग्रीव्स (18) और जोमेल वॉरिकन (1) के रूप में चार झटके लगे। खैरी पिएरे (19) औऱ एंडरसन फिलिप (19) नाबाद रहे।
भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
एसआईआर पर बोलीं सायंतिका बनर्जी, 'वैध मतदाता का नाम हटा तो भाजपा नेताओं के घरों का करेंगे घेराव'
नवी मुंबई की एक इमारत में आग लगने के बाद 7 लोगों को बचाया गया
त्रिपुरा: 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या, नाना गिरफ्तार
बिहार चुनाव : साहेबपुर कमाल रहा राजद का गढ़, एनडीए की टिकी नजर
2027 में उत्तर प्रदेश से होगा भाजपा का सफाया: शिवपाल सिंह यादव