केएल राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 6 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली अपने करियर में 5 ही शतक लगा सके थे।
वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल शीर्ष पर मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9-9 शतक हैं। हालांकि, गिल के पास इसी सीरीज में रोहित शर्मा से आगे निकलने का शानदार मौका है।
इस लिस्ट में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6-6 सेंचुरी जड़ी हैं।
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहली पारी में 197 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों के साथ 100 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा। यह घरेलू मैदान पर उनका दूसरा टेस्ट शतक था। इससे पहले साल 2016 में केएल राहुल ने इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई के मैदान पर शतक लगाया था।
केएल राहुल ने टेस्ट करियर में बतौर ओपनर 26वीं बार 50+ रन की पारी खेली है। टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार 50+ रन की पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में केएल राहुल पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (75) शीर्ष पर हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग (51), गौतम गंभीर (31) और मुरली विजय (27) उनके नीचे हैं।
केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहली पारी में 197 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों के साथ 100 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक रहा। यह घरेलू मैदान पर उनका दूसरा टेस्ट शतक था। इससे पहले साल 2016 में केएल राहुल ने इंग्लैंड के विरुद्ध चेन्नई के मैदान पर शतक लगाया था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारत ने 117 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 394 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के पास फिलहाल 223 रन की लीड है। ध्रुव जुरेल टेस्ट शतक जड़ने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
Article Source: IANSYou may also like
दुर्गा पूजा के बाद बाढ़ पर ममता बनर्जी का हमला, डीवीसी पर 'साजिशन आपदा' रचने का आरोप
कोलकाता में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू, घाटों पर सुरक्षा कड़ी
सहरसा में छात्रा के साथ छेड़खानी, मनचले ने मांग में सिंदूर भरकर किया उत्पीड़न
एकनाथ शिंदे ने दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे पर बोला तीखा हमला
गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना