ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फैंस रोहित शर्मा के लिए कितने दीवाने हैं।ये भारतीय स्टार बैट्समैन जैसे ही टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर निकलता है तो फैंस उनके जाते हुएज़ोरदार तालियों के बीच नारेबाजी करते हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवेलियन से बाहर निकलते समय, रोहित भीफैंस की तरफ हाथ हिलाते हैंऔर पूरी सीरीज़ में उनके अटूट सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की धमाकेदार पारी और हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
Rohit Sharma walked off the SCG stadium Australia thanking all fans. Thank you Australia pic.twitter.com/0EVQn0hgXm
mdash; (@rushiii_12) October 25, 2025भारतीय टीमको जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 38.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 33वां और इंटरनेशनल क्रिकेट का 50वां शतक जड़ते हुए 125 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं कोहली ने सीरीज में अपना रनों का खाता खोलते हुए 81 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी की।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और पहेल विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 41 रन और ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। टॉप स्कोरर रहे मैट रैनशॉ ने 58 गेंदों में 56 रन बनाए औऱ अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मैथ्यू शॉर्ट ने 30रन, एलेक्स कैरी ने 24 रन और कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 236 रन बनाए।
You may also like

छत्तीसगढ़ : 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति की तारीफ की

क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन और अहान पांडे की तुलना सही है? टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया!

क्या आपको पता है 'रा.वन' की कहानी का असली प्रेरणा क्या था? जानें अनुभव सिन्हा की जुबानी!

मां का प्रेमी 'काली गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…!

ली छ्यांग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ वार्ता की




