Pathum Nissanka Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN T20) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पथुम निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 22 रनों की पारी खेलकर टी20 एशिया कप में अपने 300 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने 10 इनिंग में 319 रन बनाकर ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि पथुम निसांका से पहले सिर्फ और सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ही ये कारनामा किया है। उन्होंने टी20 एशिया कप में भारत के लिए 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत से 429 रन ठोके हैं। टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन पथुम निसांका (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 319 रन बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 292 रन मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन कुसल मेंडिस (श्रीलंका) - 10 मैचों की 10 इनिंग में 277 रन ये भी जान लीजिए कि पथुम निसांका श्रीलंका के लिए टी20I में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 72 मैचों में 30.82 की औसत और 124.61 की स्ट्राइक रेट से 2,096 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आगामी समय में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर टी20 एशिया कप के नंबर-1 बैटर बन पाते हैं या नहीं। Also Read: LIVE Cricket Scoreऐसा रहा मैच का हाल: टी20 एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद श्रीलंका ने 20 ओवर में दासुन शनाका की 37 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी के दम पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैफ हसन (61 रन) और तौहीद हिरदॉय (58 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 19.5 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से ये रोमांचक मुकाबला जीता।
You may also like
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
एटली के जन्मदिन पर भावुक हुई उनकी पत्नी प्रिया, कहा- खुशकिस्मत हूं तुम्हें अपना कह सकती हूं
बटाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागालैंड के कोहिमा से दो आरोपी गिरफ्तार
'पहले बेंगलुरु का सामान यूरोप से होकर पहुंचता था हैदराबाद,' पीएम ने बताई जीएसटी सुधारों की अहमियत
Asia Cup 2025, Super Fours Match-2: भारत और पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI