विराट कोहली (62), जेकब बेथेल (55) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 53 ) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में शनिवार को पांच विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। आरसीबी की 97 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी के बाद रन गति धीमी पड़ गयी और 18 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 159 रन हो गया लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने आखिरी दो ओवरों में क्या आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की। शेफर्ड ने खलील अहमद के पारी के 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर कुल 33 रन बटोरे। शेफर्ड का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मतीशा पथिराना की गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाकर न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि आरसीबी को 213 रन तक भी पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 21 रन पड़े। 18 ओवर के बाद आरसीबी ने मात्र 159 रन ही बनाए थे, हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया और अंतिम दो ओवर में कुल 54 रन बने और आरसीबी एक ऐसे स्कोर पर पहुंच गई है जिसे हासिल करना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को देखते हुए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। मोमेंटम भी इस समय आरसीबी के खेमे में है। शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और छह छक्के उड़ाए। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में चेन्नई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इससे पहले विराट और बेथेल ने ओपनिंग साझेदारी में 9.5 ओवर में 97 रन बनाये । विराट ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 62 रन ठोके। विराट ने अपना लगातार चौथा अर्धशतक बनाया और 2016 में अपने लगातार चार अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट ने डेविड वार्नर के एक टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सर्वाधिक 1134 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। विराट के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 1146 रन हो गए हैं। 18 ओवर के बाद आरसीबी ने मात्र 159 रन ही बनाए थे, हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया और अंतिम दो ओवर में कुल 54 रन बने और आरसीबी एक ऐसे स्कोर पर पहुंच गई है जिसे हासिल करना चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी को देखते हुए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। मोमेंटम भी इस समय आरसीबी के खेमे में है। शेफर्ड ने मात्र 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और छह छक्के उड़ाए। उन्होंने आखिरी दो ओवरों में चेन्नई की गेंदबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
iQOO Neo10 Pro+ Set to Launch This Month with Snapdragon 8 Elite, 7,000 mAh Battery, and 2K Display
2025 मेट गाला में एमी लू वुड और पैट्रिक श्वार्ज़नेगर की शानदार पुनर्मिलन
घर में रखी इन चीजों को कभी न छोड़ें खाली. बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण 〥
कियारा आडवाणी की MET गाला में पहली बार की खास रात
Power Outage in Udaipur Today: Multiple Areas to Experience Scheduled Electricity Disruptions