St Kitts and Nevis Patriots vs Guyana Amazon Warriors: बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) और शाई होप (Shai Hope) की शानदार पारियों के दम पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने शनिवार (16 अगस्त) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज आंद्रे फ्लैचर ने 41 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे पाया। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
वॉरियर्स के लिए ड्वेन प्रीटोरियस ने 3 विकेट, कप्तान इमरान ताहिर ने 2 विकेट, शमर जोसेफ, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Player of the Match Ben McDermott shines brightest tonight with a match-winning performance! #CPL25 #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #SKNPvGAW #GuardianGroup pic.twitter.com/wRedjwInpA
mdash; CPL T20 (@CPL) August 16, 2025लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की शुरूआत खराब रही और 2 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद बेन मैकडरमोट और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे मैकडरमोट ने 39 गेंदों में 192.31 की स्ट्राईक रेट स 75 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं होप ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 56 रन बनाए। जिसकी बदौलत वॉरियर्स ने 17.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपैट्रियट्स के लिए अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट, फजलहक फारूकी, नसीम शाह और वकार सलामखेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
You may also like
Infinix GT 30 5G+ का धमाकेदार आगमन, जानें भारत में इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
यूपी पुलिस के 17 जवानों को असाधारण बहादुरी के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा
Health Tips: रात में सोने से पहले करले आप भी एक गिलास दालचीनी के पानी का सेवन, मिलेगी इन बीमारियों में....
एशिया कप के लिए गिल से ज्यादा उपयुक्त जायसवाल : आकाश चोपड़ा
Vivo Y400 , Realme 15 और Nothing 3a का फुल कम्पेरिजन सही चुनाव कौन सा है?