Australia Team Record:वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (WI vs AUS 4th T20) रविवार, 27 जुलाई को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। गौरतलब है कि इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्टेडियम में विंडिज को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।
उन्होंने 121 टी20 मैचों में रन चेज करते हुए 71 मैच जीते जिसके साथ उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पाकिस्तान को धूल चटाई और दूसरा पायदान प्राप्तकिया। बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक 125 टी20 मैचोंमें रन चेज किए हैं और 70 मैच जीते हैं। ये भी जान लीजिए कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में टीम इंडिया सबसे ऊपर है जिन्होंने 106 टी20 मैचों में रन चेज करते हुए 76 मैच जीते।
बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया के पूरे टी20 इतिहास की तो उन्होंने 207 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 116 जीते, 84 गंवाए, 3 टाई रहे और 4 बेनतीजा रहते हुए खत्म हुए।
Most T20I wins while Chasing 76 - India (106 matches) 71* - Australia (121 matches) 70 - Pakistan (125 matches) 59 - England (117 matches) 50 - New Zealand (107 matches) 49 - South Africa (95 matches) pic.twitter.com/FGwWAh4Upn
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 27, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिस (51), कैमरून ग्रीन (55*), ग्लेन मैक्सवेल (47) ने शानदार पारी खेली। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का टारगेट हासिल किया और ये मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।
You may also like
नीतीश ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की
महाराष्ट्र के पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
नीता अंबानी केˈ पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की
जींद: भाजपा नेता के बेटे का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद काबू