Next Story
Newszop

VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन ने बनाया राशिद खान का भूत, 5 गेंदों में लूट लिए 26 रन

Send Push
द हंड्रेड के 10वें मुकाबले में बर्मिंघम फिनिक्स ने ओवल इनविंसिबल्स को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। फिनिक्स की इस जीत में ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने अहम भूमिका निभाई। मंगलवार, 12 अगस्त को खेले गए इस मैच में लिविंगस्टोन ने सिर्फ 27 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेल डाली और अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी। अपनी इस पारी के दौरान लिविंगस्टोन ने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इन 5 छक्कों में से 3 छक्के तो उन्होंने राशिद खान के एक ही सेट में लगा दिए और कुल मिलाकर उनकी पांच गेंदों पर 26 रन लूट लिए। उन्होंने इस मैच में राशिद की ऐसी पिटाई की जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएंगे। लिविंगस्टोन की मार के चलते इस मैच में राशिद खान ने 20 गेंदों में 59 रन देकर 0 विकेट लिए। ये स्पेल न केवल द हंड्रेड के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल था, बल्कि उनके शानदार टी-20 करियर का भी अब तक का सबसे महंगा स्पेल था। हालांकि, लिविंगस्टोन आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं लेकिन उन्होंने द हंड्रेड में इस प्रदर्शन से फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। वहीं, इस मैच की बात करें तो ओवल इनविंसिबल्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए साउथ अफ्रीका के डोनोवन फरेरा के 29 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 8 विकेट पर 180 रन बनाए। इस दौरान राशिद खान ने भी सिर्फ़ छह गेंदों पर 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, फीनिक्स अपनी शुरुआत में लड़खड़ाती शुरुआत के बाद मुश्किल में दिख रहा था। विल स्मीड के 51 रनों की बदौलत फीनिक्स ने मैच वापसी की। WATCH NOW! Liam Livingstone has just scored 26 runs off 5 Rashid Khan balls! #TheHundred pic.twitter.com/fstSjKPa13 — The Hundred (@thehundred) August 12, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreएक समय टीम को 25 गेंदों पर 61 रनों की ज़रूरत थी और जब ऐसा लग रहा था कि मैच फिनिक्स की पकड़ से बाहर निकल रहा है तभी लिविंगस्टोन ने राशिद पर धावा बोल दिया और उनके एक ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़कर 26 रन लूट लिए और एकदम से मैच फिनिक्स के पाले में झुक गया और अंत मे उन्होंने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।
Loving Newspoint? Download the app now