अभिषेक शर्मा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 49 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम हो गई। इसके बाद अभिषेक ने हर्षित के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
टॉप स्कोरर रहे अभिषेक ने 37 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं हर्षित ने 33 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 35 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में जोश हेजलुव ने 3 विकेट, जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1 विकेट लिया।
टीमें
भारत (प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिशेल मार्श(कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश हेज़लवुड
You may also like

कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, नहीं तो भेज दूंगी जेल! आजमगढ़ में CO आस्था जायसवाल के पति ने पुलिस से लगाई गुहार

नोखा विधानसभा सीट: खुलेगा जदयू का खाता या राजद लगाएगी जीत की हैट्रिक, 11 नवंबर को मतदाता लिखेंगे फैसला

अब बिहारी कहलाना अपमान की नहीं, सम्मान की बात है : सीएम नीतीश

50 लाख कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 8वां वेतन आयोग लाएगा सैलरी में उछाल!

job news 2025: रेलवे में निकली हैं इंजीनियर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आप भी आवेदन




