SL vs BAN 3rd ODI Highlights: पल्लेकेले में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 99 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुसल मेंडिस (124) और चरिथ असलंका (58) की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 285 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 186 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए चमीरा और असिथा फर्नांडो ने 3-3 विकेट झटके।
सोमवार, 8 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने हर विभाग में बाज़ी मारते हुए बांग्लादेश को 99 रन से मात दी और तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से जीत ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लेकिन कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असलंका ने पारी को संभालते हुए 124 रनों की अहम साझेदारी की।
मेंडिस ने 114 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 124 रन बनाए, जबकि असलंका ने 68 गेंदों पर 58 रन जोड़े। इन दोनों के योगदान से श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 285 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की गेंदबाज़ी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। मेहदी हसन और तस्किन अहमद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ों की लाइन-लेंथ काफी महंगी साबित हुई। तनवीर इस्लाम ने 10 ओवर में 61 रन, जबकि शमीम हुसैन ने 4 ओवर में 30 रन लुटाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। चमीरा और असिथा फर्नांडो ने शुरुआती ओवरों में ही दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया। तौहीद हृदय ने 78 गेंदों में 51 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन उन्हें भी चमीर ने चलता कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहृदय के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। चमीरा और फर्नांडो ने 3-3 विकेट लिए, जबकि और वानिन्दु हसरंगा और वेलालगे ने 2-2 विकेट झटके। पूरी बांग्लादेशी टीम 39.3 ओवर में 186 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की, वहीं बांग्लादेश के लिए यह दौरा लगातार संघर्ष भरा रहा।
You may also like
Stocks to Buy: आज Alok Industries और Sonata Software समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Aaj Ka Ank Jyotish 9 July 2025 : मूलांक 3 वालों को परिवार से मिलेगा खूब प्रेम और स्नेह, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 9 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
5 लाख सालाना में बनें डॉक्टर! भारत का पड़ोसी देश अपने यहां दे रहा MBBS में एडमिशन, पढ़ें पूरी डिटेल्स
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!