भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बाबर आज़म उनसे उनकी नंबर वन की कुर्सी छीन सकते हैं। शुभमन के पास इस समय 784 रेटिंग अंक हैं, लेकिन कम से कम अक्टूबर तक उनका इस प्रारूप में खेलना तय नहीं है, ऐसे में बाबर आजम के पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका होगा।
भारतीय टीमसीमित ओवरों की सीरीज के लिए अक्टूबर मेंऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और उस सीरीज में गिल शायद खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन उससे पहलेवनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम के पास नंबर वन बनने का मौका है। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो चुकी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी 47 रनों की पारी खेली थी और अगर वो सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में बड़ी पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो वो शुभमन गिल से नंबर वन का ताज छीन सकते हैं।
बाबर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वो इस समयवनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर काबिज गिल से केवल 18 रेटिंग अंक पीछे हैं। बाबर के पास इस समय 766 रेटिंग अंक हैं और उनके पास भारतीय सलामी बल्लेबाज को पछाड़ने का शानदार मौका है, क्योंकि वनडे रैंकिंग में अगले अपडेट से पहले उनकी टीम तीनों वनडे मैच खेलतीहुईनजर आएगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस बीच, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी 756 और 736 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के अलावा, साउथअफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी इस महीने के अंत में तीन वनडे मैचों में आमने-सामने होंगे। इन चारों टीमों के कई खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और उनके रैंकिंग में ऊपर चढ़ने की पूरी संभावना है। शाई होप (11वें), कीसी कार्टी (12वें) और मोहम्मद रिज़वान (21वें) ऐसे बल्लेबाज हैं जो रैंकिंग में ऊपर आने के लिए उत्सुक होंगे।
You may also like
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
Aaj ka Mesh Rashifal 11 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल सुबह से रात तक कैसा रहेगा आपका दिन?
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया