चीन के झेजियांग प्रांत के हांग्जो से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक 82 वर्षीय दादी अम्मा ने अपनी कमर के निचले हिस्से के दर्द का ऐसा देसी इलाज ढूंढा कि सुनकर आप माथा पकड़ लेंगे. बुजुर्ग महिला लंबे समय से हर्नियेटेड डिस्क (Herniated Disc) की समस्या से पीड़ित थी.
दरअसल, किसी ने बुजुर्ग महिला को ज्ञान दे दिया कि अगर वह जिंदा मेंढक निगल लें, तो उनकी पीठ का दर्द फुर्र हो जाएगा. फिर क्या था, झांग सरनेम की इन दादी अम्मा ने बिना सोचे-समझे घरवालों से आठ छोटे जिंदा मेंढक मंगवाए और गटागट निगल (Chinese Woman Swallowed Eight Live Frogs) भी गईं.
अब आप अंदाजा लगाइए कि इसके बाद क्या हुआ होगा. उनकी पीठ का दर्द कम तो हुआ नहीं, उल्टा यह अपरंपरागत नुस्खा उन्हें भारी पड़ गया. मेंढक निगलते ही बुजुर्ग महिला का पाचन तंत्र बिगड़ गया और पेट में ऐसा दर्द उठा कि चलना भी मुश्किल हो गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेटे ने जब अस्पताल के डॉक्टरों को बताया कि उनकी मां ने 8 जिंदा मेंढक निगल लिए हैं, तो वह भी हैरान रह गए. जांच में पता चला कि मेंढकों के कारण महिला के शरीर में ‘स्पार्गनम’ जैसे खतरनाक परजीवी घुस गए थे.
अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि मेंढक निगलने की वजह से मरीज का पाचन तंत्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. साथ ही परजीवी संक्रमण का संकेत देने वाली ऑक्सीफिल कोशिकाओं (Oxyphil Cells) में भी नाटकीय वृद्धि पाई गई.
You may also like

बैलगाड़ी का सफर अब नई पीढ़ी के लोगों के लिए बनी कहानी

“जानकी, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना…” मकान मालिक संग पत्नी के अफेयर पर टूटा पति, ज़हर खाकर दी जान!

खौफनाक खेल: 'यौन शोषण' और ब्लैकमेलिंग! 19 साल के लड़के की जिंदगी 38 साल की महिला ने कैसे निगली?

मित्र रामचेत मोची के निधन पर राहुल गाँधी ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

तीन दिवसीय प्राचीन इटरा के हनुमान जी का मेला शुरू




