गांधीनगर, 29 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत गुजरात ने 70% नागरिकों यानी 4.77 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) के तहत पंजीकरण करा कर महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। आयुष्मान भारत दिवस (30 अप्रैल) के मौके पर राज्य सरकार की ओर से जारी जानकारी में यह उपलब्धि साझा की गई है।
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान है, जिसे नागरिकों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को एकीकृत और सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए विकसित किया गया है। इसके तहत नागरिकों को एक डिजिटल हेल्थ आईडी दी जाती है, जिससे उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित रहता है। यह प्रणाली डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करती है और जानकारी केवल नागरिक की अनुमति से साझा की जा सकती है।
2.26 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड लिंक
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अब तक 2.26 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक डिजिटल रूप से लिंक किया जा चुका है। साथ ही, इस मिशन के अंतर्गत 17,800 से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पंजीकरण पूरा हो चुका है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। इसके अलावा, 42,000 से अधिक स्वास्थ्य पेशेवरों ने भी अपने पंजीकरण को पूरा कर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली से जुड़ने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया है।
भावनगर एबीडीएम माइक्रोसाइट का देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
देश के 100 एबीडीएम माइक्रोसाइट प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन में गुजरात के भावनगर माइक्रोसाइट ने देशभर में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। भारत सरकार द्वारा निर्धारित 9 महीने की समय-सीमा से भी पहले ही भावनगर माइक्रोसाइट ने अपने सभी माइलस्टोन्स को पूरा कर लिया। इतना ही नहीं, भावनगर माइक्रोसाइट 2 लाख से अधिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड लिंक करने वाला देश का पहला माइक्रोसाइट भी बन गया है। साथ ही, गुजरात के अन्य तीन प्रमुख माइक्रोसाइट्स अहमदाबाद और सूरत ने भी हाल ही में अपने सभी माइलस्टोन्स को पूरा कर लिया है और राजकोट माइक्रोसाइट भी अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने के काफी समीप है।
गौरतलब है कि 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत निजी स्वास्थ्य पेशेवरों और संस्थानों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए एबीडीएम माइक्रोसाइट पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत अहमदाबाद, सूरत और मुंबई में हुई थी। इस परियोजना के उत्साहजनक परिणामों के बाद अब देशभर में 100 एबीडीएम माइक्रोसाइट्स लागू की जा चुकी हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय
The post appeared first on .
You may also like
महाभारत: किस अवसर पर गांधारी ने अपनी आंखों से पट्टी हटाई थी?
North Korea test-fires missiles : उत्तर कोरिया की नौसैनिक ताकत में बड़ा इज़ाफ़ा, नए विध्वंसक पोत से किया मिसाइल परीक्षण
Aadhaar, PAN No Longer Valid Proof of Citizenship for Foreign Nationals in Delhi: Police Issues New Guidelines
अगर रोजाना बैगन खाते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें
बांसवाड़ा में व्यापारी पर हमले के आरोपी को 3 साल की सजा! 9 साल पुराने मामले में सजा बरकरार, जाने क्या थी हत्याकांड की वजह