धर्मशाला, 14 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिले के बैजनाथ में एक नाबालिग लड़की और उसके पिता से मारपीट का मामला सामने आया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक पहले भी स्कूटी से जाते समय लड़की को परेशान करते थे। घटना 13 अगस्त की है। जब लड़की अपने पिता के साथ जा रही थी। इसी दौरान वहां जीप में सवार 5-6 युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और इसके बाद उन्होंने लड़की और उसके पिता के साथ मारपीट की।
पुलिस ने शुरू में शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन बाद में मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना बैजनाथ में एफआईआर दर्ज की गई।
उधर डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया गया है। पुलिस साक्ष्य जुटा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया
The post रास्ता रोककर नाबालिग बेटी और उसके पिता से मारपीट, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like
पटना में दुखद घटना: खड़ी कार में भाई-बहन मृत पाए गए
इस दिन लॉन्च होगा धांसू फ्लिप फोन, 200MP कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी की हुई वापसी
तमिलनाडु सरकार के मंत्री आई. पेरियासामी से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
पीएमसी ने गड्ढों और फुटपाथ के नुकसान की रिपोर्ट करने के लिए नया ऐप लॉन्च किया