जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हमला हुआ है. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि पर्यटकों पर बंदूकधारियों ने फ़ायरिंग की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और कहा है कि हमले के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए किया गया बड़ा हमला बताया है.
हमले में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है.
बीबीसी संवाददाता माजिद जहांगीर के मुताबिक़ कुछ घायलों को अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने संवाददाताओं को बताया कि अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में कुछ घायलों को भर्ती कराया गया है. तीन घायलों की स्थिति अब ठीक है. जबकि एक की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि घायल एक व्यक्ति को श्रीनगर में भर्ती कराया गया है.
पीएम ने कहा- 'आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों को नहीं छोड़ेंगे'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '' इस जघन्य घटना के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.''
मोदी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर जाएंगे और सुरक्षा हालात पर आपात बैठक करेंगे.
राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि घटनास्थल को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है.
अभी तक किसी ग्रुप ने हमले कि ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
ये हमला ऐसे समय में हुआ है, जब घाटी में टूरिस्ट सीजन पीक पर है.
पहलगाम पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. अपने हरे-भरे घास के मैदानों और झीलों की वजह से हर साल यहां काफी पर्यटक आते हैं. हमला पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने इस घटना पर दुख जताया है.
पर लिखा, ''मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं. आगंतुकों पर ये हमला एक घिनौना काम है.''
उन्होंने लिखा, ''हताहतों की संख्या का अभी पता किया जा रहा है. इस वक़्त मैं इसके ब्योरे में नहीं जा रहा हूं. स्थिति स्पष्ट होते ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी. कहने की ज़रूरत नहीं है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर जो हमले हुए उनमें ये सबसे बड़ा हमला है.''
पर्यटकों पर हुई गोलीबारी पर केंद्रीय गृहमंत्री पर लिखा है, " पहलगाम में पर्यटकों पर हुए चरमपंथी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवारवालों के साथ है."
अमित शाह ने कहा है कि जो भी इस घटना का जिम्मेदार है उसे छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें पूरी ताक़त के साथ जवाब दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा है, "इस घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है और संबंधित अधिकारियों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई है."
जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि हमलावरों को छोड़ा नहीं जाएगा.
एक्स पर लिखा, ''मैं पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस घिनौने हमले को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. मैंने डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. आर्मी और पुलिस बलों ने इलाके को घेर लिया और अपना ऑपरेशन चला रहे हैं.''
जबकि ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, ''मैं पहलगाम में इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की हिंसा कतई मंजूर नहीं है. ऐतिहासिक तौर पर कश्मीर पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत करता है. इसलिए हमले की दुर्लभ घटना बेहद चिंतनीय हैं.''
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है.''

भारत दौरे पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा,'' उषा (वेंस की पत्नी) और मेरी ओर से पहलगाम में हुए इस विध्वंसक हमले में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि. अपनी यात्रा के दौरान हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. हम पूरे दिलो-दिमाग से इस घटना पर शोक में डूबे हुए लोगों के साथ हैं.''
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
You may also like
घर के इस दिशा पर ना तो रखे पैसे ना है कोई कीमती समान… काल की दिशा ι
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें ι
23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक पलटने वाली हैं इन 4 राशियों की किस्मत मिलेंगे शुभ समाचार
क्या आपको पता हैं महिलाओं के पायल पहने के पीछे क्या खास बात हैं ι
सावधान! भारत के ये शहर जाने जाते है तंत्र मंत्र और काले जादू के लिए, जरा संभल कर इन शहरों में जाएं ι