Getty Images भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बन गई है.
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया. भारतीय महिला टीम पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब हुई है.
299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा ने 101 रन की पारी खेली.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. वहीं शेफाली वर्मा को दो विकेट मिले.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए थे. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए.
दीप्ति शर्मा ने गेंद से किया कमाल299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट और तेज़मिन ब्रिट्स की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर ब्रिट्स रन आउट हो गईं.
ब्रिट्स ने 23 रन की पारी खेली. इसके बाद एक छोर से दक्षिण अफ्रीका के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. श्री चरणी ने एनेके बॉश को खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया.
सुने लूस ने कप्तान लॉरा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन शेफाली ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल दिखाते हुए सुने लूस और मारिज़ान काप को पवेलियन वापस भेज दिया.
सिनालो जाफ़्टा भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाईं और उन्हें दीप्ति शर्मा ने पवेलियन वापस भेजा. उन्होंने 16 रन की पारी खेली. लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान लॉरा एक छोर पर डटी रहीं.
एनेरी डर्कसन ने लारा का साथ देने की कोशिश की. लेकिन उन्हें 35 के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दिया. इस बीच लॉरा ने सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी शतक जड़ा. लेकिन वो भी अपनी पारी को 101 रन से आगे नहीं बढ़ा पाईं और उन्हें भी दीप्ति शर्मा ने ही आउट किया.
लारा के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीद नहीं के बराबर रह गई थीं. दक्षिण अफ्रीका ने 41.4 ओवर में 221 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवाया.
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका की बाकी दो खिलाड़ियों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई.
शेफाली वर्मा को दो विकेट मिले. वहीं श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया.
शेफाली ने खेली 87 रन की पारीटॉस गंवाने के बाद शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी मैदान पर उतरी. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाए.
18वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले स्मृति ने शेफाली के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. स्मृति मंधाना ने 58 गेंद पर 45 रन की पारी खेली.
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद भी शेफाली ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. लेकिन शेफाली फाइनल में शतक बनाने से चूक गईं. उन्होंने 78 गेंद में 87 रन की पारी खेली. शेफाली की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत की हीरो रहीं जेमिमा ने 37 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. 29.4 ओवर में 171 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी मुश्किल में आती दिख रही थीं.
लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई. हालांकि हरमनप्रीत कौर की पारी भी 20 रन से आगे नहीं बढ़ पाई.
लेकिन आखिरी 10 ओवर्स में दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष की शानदार पारियों ने भारत के स्कोर को 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 298 के स्कोर तक पहुंचाया. दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए. वहीं ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 9 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए.
महिला क्रिकेट को मिला नया चैंपियन
Getty Images महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गया है इस मुक़ाबले के साथ ही महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिल गया है. भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
भारतीय टीम तीसरी बार (2005 और 2017 के बाद) इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची थी. पहले दो बार भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी थी.
अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज़्यादा महिला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब जीतने वाली टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने सात बार इस ख़िताब को अपने नाम किया है. इंग्लैंड की टीम चार बार ट्रॉफ़ी जीती और न्यूजीलैंड ने एक बार.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like

बर्थडे के बहाने रेप! होटल में प्रपोज कर जीता भरोसा, फिर शादी से मुकरा शख्स

1500 की मनी ऑर्डर और 32 साल चला केस, रिटायरमेंट के बाद सब-पोस्टमास्टर को 3 साल की जेल, बिहार से जुड़ा पूरा मामला जानें

Titan की दूसरी तिमाही के सेल्स में 22% की मजबूत तेजी, प्रॉफिट 59% से बढ़ा, 4 Oct को शेयर में दिखेगा असर

सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर व वैश्विक सुरक्षा विषयों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन

LIC निवेश प्लस: गारंटीड रिटर्न के साथ सुरक्षित भविष्य, अभी जानें!




