अगली ख़बर
Newszop

आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम ज़िले के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से नौ श्रद्धालुओं की मौत

Send Push
UGC आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कासीबुग्गा बेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ में नौ लोगों की मौत हुई है.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले के कासीबुग्गा में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मचने से नौ लोगों की मौत हो गई है. पुलिसकर्मियों ने बीबीसी तेलुगु से इसकी पुष्टि की है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि यह घटना उस समय घटी जब एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मंदिर में जुटे थे.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.

राज्य के कृषि मंत्री के अच्चेन्नायडू तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मंदिर प्रशासन से बात की और घटना का विस्तृत ब्योरा लिया. फिलहाल घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल अब्दुल नजीर ने एक्स पर मंदिर में भगदड़ से 9 लोगों की मौत पर शोक जताया है.

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने क्या कहा? image Getty Images आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई.

सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल पर जाकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है.

image UGC

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को दुखद बताया है.

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, "ये बेहद दुख है कि पलासा-कासीबुग्गा टाउन के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए हज़ारों लोगों की भीड़ लगी थी. इस भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और इसमें एक बच्चा भी शामिल है, इसने झकझोर कर रख दिया है."

  • विजय की रैली में भगदड़ के दौरान 39 की मौत, एक्टर ने जारी किया बयान
  • भगदड़ के बाद पुरी प्रशासन पर कई आरोप, रथ यात्रा की व्यवस्था पर उठ रहे हैं ये सवाल
  • भारत में भीड़ के बीच होने वाले हादसे को रोकने का रास्ता क्या है?
पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया शोक image Getty Images पीएम कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कासीबुग्गा के मंदिर में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएमओ के एक्स हैंडलपर पीएम मोदी ने लिखा, ''आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं. इस हादसे में मृतक सभी लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.''

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर लिखा, ''आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित कासीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में लोगों की दुखद मृत्यु से मैं गहरे व्यथित हूं. जिन भक्तों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों.''

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "पीड़ित परिजनों और घायल हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें हिम्मत मिलेगी और वे जल्द ठीक हो जाएंगे."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • कुंभ भगदड़: वे परिवार जिन्हें मिला 5-5 लाख कैश, नगद भुगतान से जुड़े कई सवाल
  • आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ से 11 लोगों की मौत, अब तक क्या पता है
  • भारत में धुंध से होने वाली ट्रेनों की देरी को क्यों नहीं टाला जा सका है?
image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें