
राजस्थान के कोटा मेडिकल कॉलेज पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.
आरोप है कि सड़क हादसे में घायल बेटे की देखभाल के लिए इस सरकारी अस्पताल में मौजूद बुज़ुर्ग को डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में बुलाकर, बिना पुष्टि किए उनके हाथ की सर्जरी कर दी.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि 12 अप्रैल को हुई इस घटना की ख़बर को अस्पताल प्रशासन ने पांच दिनों तक दबाए रखा. परिजनों का कहना है कि न तो बुज़ुर्ग अस्पताल में भर्ती थे और न ही उन्हें किसी तरह की शारीरिक परेशानी थी.
इस मामले में ज़िले के महावीर नगर थाने में शिकायत दी गई है, जबकि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना ने मामले की जांच के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए
कोटा संभाग के बारां ज़िले के अटरू के रहने वाले 33 साल के मनीष पांचाल तीन महीने पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और तभी से कोटा मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है.
बीते दिनों सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उनकी देखरेख के लिए उनके पिता जगदीश पांचाल अस्पताल में रुके हुए थे.
12 अप्रैल की सुबह मनीष को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. बाहर उनके पिता ऑपरेशन के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे.
बीबीसी से बातचीत में मनीष पांचाल ने कहा, "मैं सर्जरी के बाद बाहर आया तो पिता बाहर नहीं दिखे. वह कुछ देर बाद आए तो देखा उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी."
उन्होंने आगे बताया, "तब उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर से चिकित्सा कर्मी ने 'जगदीश' नाम की आवाज लगाई. वह गए तो उन्हें बिना पूछे ही उन्हें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर उन्हें बेहोश कर दिया गया."
"पिता जगदीश के बाएं हाथ पर एक लंबा चीरा लगाकर ऑपरेशन कर दिया. उन्हें क़रीब छह टांके लगाए गए हैं."

परिवार को इस घटना की जानकारी तब मिली जब 17 अप्रैल को उन्होंने एक स्थानीय अख़बार में छपी खबर पढ़ी.
इसके बाद मनीष के बड़े भाई श्रवण पांचाल सीधे कोटा अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "पांच दिनों तक अस्पताल प्रशासन ने मामला दबाए रखा."
वह आरोप लगाते हैं, "मामले को दबाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने मेरे भाई और पिता को धमकाया भी है. इसलिए इतने दिनों तक अस्पताल की लापरवाही सामने नहीं आ सकी है."
श्रवण कहते हैं, "हमारे पिता न तो अस्पताल में भर्ती हुए और ना ही उनका नाम अस्पताल में मरीज़ के रूप में दर्ज करवाया गया. हमारे पिता को कोई चोट भी नहीं लगी थी फिर ठीक-ठाक इंसान को चीरा लगाकर सर्जरी कर दी. यह हमारे पिता के साथ अन्याय हुआ है, हमें न्याय चाहिए."
पीड़ित परिवार की ओर से 17 अप्रैल को महावीर नगर थाने में लिखित शिकायत दी गई.
शिकायत में सर्जरी करने वाले डॉक्टर राजेंद्र महावर समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की गई है.
श्रवण कहते हैं, "ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राजेंद्र महावर और अन्य चिकित्सा कर्मियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. डॉक्टरों को अपनी ग़लती का एहसास होने पर पिता से कहा कि किसी को इस बारे में बताना मत."
उन्होंने कहा, "लापरवाही करने वाले दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी डॉक्टर को नौकरी से बर्ख़ास्त कर देना चाहिए. हमारे परिवार को आर्थिक मुआवज़ा भी दिया जाना चाहिए."
इस मामले की जानकारी आम आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष एडवोकेट कुंज बिहारी सिंघल के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई.
उन्होंने मरीज़ों से बातचीत के बाद ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर भी मामले को दबाने और पीड़ितों को धमकाने का आरोप लगाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स और विरोध के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई.
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना ने बीबीसी से कहा, "कमेटी की रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी."
उन्होंने यह भी कहा, "अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को एडवोकेट कुंज बिहारी ने ज्ञापन दिया था, जिसके बाद ही सुपरिटेंडेंट को मामले की जानकारी मिली है. मैंने उन्हें एक कमेटी गठित कर इस मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है."
डॉक्टर सक्सेना ने यह स्वीकार किया कि ''एडमिट करने और मरीज़ की फाइल तैयार होने पर ही ऑपरेशन होता है. इस मामले में कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है."
उधर, महावीर नगर थाना प्रभारी रामेश काविया ने बीबीसी को बताया, "परिजनों से शिकायत मिली है. हमने जांच शुरू कर दी है. जांच में लापरवाही के सबूत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
बंगाल से आधी रात आती थी सुंदर लड़कियां, फिर होटल में होता था ऐसा कांड, जानकर होश उड़ जाएंगे! ⑅
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर! ⑅
बदलापुर में दोस्त की हत्या: दुष्कर्म का खुलासा
डोसा खाने पहुंची महिला को चिपके मिले 8 कॉकरोच, मुंह में डालते ही…, ⑅
महिला ने पति की गंदी आदतों के चलते उसे पुलिस के हवाले किया