पाली के बागड़ी नगर में देर रात लूटपाट के इरादे से एक घर में घुसे लुटेरों को 75 वर्षीय दादी से कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दादी और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में बुजुर्ग महिला ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथियों ने उसे छुड़ा लिया। इस कड़े संघर्ष में लुटेरे दादी के पहने हुए आभूषण लूटने में तो सफल रहे, लेकिन घर में घुस नहीं पाए। इस दौरान बुजुर्ग महिला को कुछ चोटें भी आईं। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
देर रात 1 बजे की घटना
पुलिस ने बताया कि कागो की ढिमड़ी बागड़ी निवासी अमृतादेवी सीरवी (75) पत्नी बोहराराम रात 1 बजे घर के दालान में चारपाई पर सो रही थीं। इसी दौरान कुछ शोर होने पर उनकी नींद खुल गई, तभी पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरे वृद्ध महिला के पहने हुए सोने के हार, सोने के टॉप्स व अन्य आभूषण लूटने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वृद्ध महिला लुटेरों से भिड़ गईं। महिला ने एक लुटेरे को पकड़ भी लिया, लेकिन उसके साथी ने आकर उसकी पिटाई कर दी और उसे चारपाई से नीचे फेंक दिया। लुटेरे वृद्धा के जेवर लेकर फरार हो गए।
लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे
लूट और संघर्ष की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में सभी लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोजत और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।
ग्रामीणों में आक्रोश
उधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सीरवी समाज के प्रदेश महामंत्री भंवरलाल सैणचा ने बताया कि लुटेरे बगड़ी क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। अगर जल्द ही घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
You may also like
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
टेलर स्विफ्ट की डॉक्यूमेंट्री सीरीज का ऐलान, जानें क्या है खास
रोहित और सहवाग... एक साथ दो धुरंधर को पछाड़ेंगे ऋषभ पंत, भारतीय टेस्ट का 'किंग' बन जाएंगे
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में फर्जीवाड़ा की जांच एसआईटी करेगी : पुष्कर सिंह धामी