ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में जबरदस्त सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी साजो-सामान जुटाए जा रहे हैं। राज्य के स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य के विभिन्न जिलों को सीमावर्ती जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर और बालोतरा में दमकल भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभिन्न जिलों से सीमावर्ती जिलों में दमकल भेजी जाने लगी हैं। वहीं जयपुर समेत प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर चेकिंग व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सरकार के आदेश के बाद बीकानेर में 15, श्रीगंगानगर में 15, जैसलमेर में 20, फलौदी में 5, बाड़मेर में 15 और बालोतरा में 5 दमकल भेजने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार तड़के जोधपुर से जैसलमेर दो दमकल भेजी गई हैं। इसके अलावा सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। उधर, रिहायशी इलाकों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन ने सभी से सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
एयरपोर्ट को मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाने के सख्त निर्देश
भारत और पाकिस्तान के बीच हर पल बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जयपुर समेत प्रदेश के सभी एयरपोर्ट को मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने साफ कहा है कि अब यात्रियों को टेक-ऑफ से सवा घंटे पहले विमान में सवार होना होगा। यात्रियों को उड़ान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। आगंतुक अब टर्मिनल बिल्डिंग में नहीं आ सकेंगे। वहां उनका प्रवेश रोक दिया गया है। एयरपोर्ट पर जरा सा भी संदेह होने पर सभी का सामान खोला जा रहा है। यात्रियों की चेकिंग भी अब दोगुनी कर दी गई है। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी है। जयपुर समेत कई एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल की भी योजना बनाई जा रही है।
जवाई बांध पर आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई और राजस्थान सीमा पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पाली स्थित जवाई बांध पर आम लोगों और पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गई है। सुमेरपुर और शिवगंज के अधिकारियों ने बैठक के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान ने 1971 के युद्ध के दौरान जवाई बांध को उड़ाने का असफल प्रयास भी किया था। जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है। इस बांध से पाली जिले के साथ ही सिरोही और ब्यावर जिले के कई इलाकों को पानी की आपूर्ति होती है।
You may also like
India Pakistan War: आतंक की नर्सरी चलाने वाले पाकिस्तान को IMF से मिली आर्थिक मदद, भारत ने वोटिंग से किया परहेज
शहद और लहसुन का यह मिश्रण इन सात रोगों से बचाएं ˠ
भारत बोला- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से किए गए हमले, पाकिस्तान ने कहा- उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना
मांसाहारी है यह दाल, खाने के बाद इनसान के अंदरूनी मांस को चबाती है ऐसे Moong Dal ˠ
India Pakistan War: पाकिस्तान ने 26 जगहों पर किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 32 एयरपोर्ट बंद